बोहरा समाज के हुसैन भाई ने सर्वधर्म मानवता की मिसाल की पेश

अली असगर/मनावर दोस्तो दुनिया मे दौलत तो हर किसी के पास होती है किसी के पास कम तो किसी के पास अथाह लेकिन इस दौलत को राहे- खेर में यानी गरीबो ओर बेसहारा लोगो की मदद में बहुत ही ऐसे कम खुश नसीब लोग है। जिनको भगवान ऐसे नेक कामो को करने की कुव्वत देता है।
ऐसे ही नेक काम करने वाले जिनको हम खुदा का दूत या मसीहा ही कह सकते है जो आज के जमाने मे इस धरती पर बेसहाराओ का फरिश्ता बन कर आया है ,बोहरा समाज के हुसैन भाई रंगवाला जिन्होंने भोईसर मुम्बई में अभी नया वृद्धाश्रम बनवाया है जिसमे 130 लोगो को रहना खाना ओर स्वस्थ संबंधित सारी देखभाल फ्री में की जाएगी।
ये वृद्धाआश्रम हर समाज के लोगो के लिये है । मुझे ये सारी जानकारी मुम्बई में एन जी यो के महानायक ज़ोहर भाई ने दी ,ज़िन्दगी में इनका भी फलसफा यही है कि अपने लिये जिये तो क्या जिया दुसरो के लिये जीयो तो बात ही कुछ और हैं।
इनका भी परिचय आप लोगो को दे रहा हूँ जिससे हम सब लोगो को भी ज़िन्दगी में गरीबो बेसहाराओ के लिये सेवा भाव उत्पन्न हो सके।
इन्होंने मुझे बताया कि कोरोना काल के समय हमने शुरू में आपने खर्चे से 100 लोगो को खाना बनवा कर बांटा फिर डे बाय डे जैसे जैसे लोगो को पता चला तो हमे कॉल आने लगे कोई 100 लोगो का खाना तो कोई 200 लोगो का ये सिलसिला एक लाख के आस पास जा कर रुका ओर हमने रात दिन मेहनत कर अपने एन जी यो के माध्यम से हर ज़रूरतमंदो तक खाना पहुँचाया वो भी अपनी जान की परवाह किये बिना।
मुम्बई में ये मसीहा ऐसे ही सेवाभावो के कामो को ढूंढने में अपना सारा दिन लगा देता है, आज मेरी किस्मत ही कह लीजिये जो इनके साथ मुझे बात करने का मौका मिला तब मानव रूपी फ़रिश्ते के बारे में आप लोगो तक इनकी साधना का ब्यौरा दे पा रहा हूं।
इन फरिश्तों के लिये दिल से सलाम जिनकी ज़िन्दगी सेवाभाव से ज़्यादा कुछ नही।
वृद्धाश्रम का ईमेल
[email protected]
Mobile no. 9820288872