Woman Attempt Suicide: हर इंसान की जिंदगी में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। कभी खुशियां, तो कभी दर्दभरे लम्हे। लेकिन मुश्किल वक्त में हिम्मत हारना नहीं, उससे लड़ना जरूरी होता है। कई लोग जिंदगी की छोटी-बड़ी परेशानियों से टूट जाते हैं और गलत कदम उठाने की सोचते हैं। इसी तरह का एक धक्का देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की।
क्या है मामला?
ये घटना हैदराबाद के हुसैन सागर तालाब की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला तालाब के किनारे अकेली बैठी थी। तभी पास से गुजर रहे एक शख्स को शक हुआ कि महिला कुछ गलत करने वाली है। वो शख्स तुरंत दौड़ता हुआ महिला की ओर जाता है, लेकिन तब तक महिला पानी में कूद जाती है। सौभाग्य से, महिला को समय रहते बचाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
View this post on Instagram
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @anay.akhan55794 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं।
कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
‘थोड़ी देर और होती तो शायद कुछ बुरा हो जाता!’
‘भगवान का शुक्र है, समय पर बचा लिया!’
‘जिंदगी में कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं होती कि उसे खत्म किया जाए।’