Lioness Escapes Hyena Attack: ‘शक्ती से ज्यादा युक्ति या दोस्ती बड़ी होती है’, ये कहावत जंगल में घटी एक दिल दहला देने वाली घटना पर एकदम सटीक बैठती है। एक शेरनी की हिम्मत और उसकी साथी शेरनियों की जबरदस्त दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शेरनी अचानक हाइना (लकड़बग्घों) की पूरी टोली से घिर जाती है। अकेली शेरनी पूरी ताकत से लड़ने की कोशिश करती है, लेकिन जब लगता है कि अब उसका बचना मुश्किल है, तभी जंगल का माहौल पूरी तरह बदल जाता है।
Lioness being attacked by a hyena clan is rescued by her pride! pic.twitter.com/0YGSFAOgl7
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 13, 2025
शेरनी के बचाव में अचानक उसकी साथी शेरनियां दौड़कर आती हैं और मिलकर लकड़बग्घों पर हमला बोल देती हैं। एक पल में पूरा खेल पलट जाता है। सभी हाइना डरकर भाग जाते हैं और शेरनी की जान बच जाती है।
यह रोमांचक वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘AMAZlNGNATURE’ नाम के पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में दूर तक फैला खुला मैदान और झाड़ियों के बीच से जानवरों का तेजी से दौड़ते हुए आना दिखता है। जब कैमरे में क्लोज शॉट आता है, तब पता चलता है कि एक अकेली शेरनी पर हाइना ने हमला कर दिया है। लेकिन आखिरी पल में उसकी साथी शेरनियां आकर उसे बचा लेती हैं।
लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने लिखा –’धैर्य और दोस्ती की मिसाल है ये शेरनी!’ दूसरे शख्स ने लिखा, ”संकट में ही सच्चे दोस्त पहचाने जाते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वाह! दिल जीत लिया इन शेरनियों ने।’