मैं कार्यकर्ता हूं और आगे भी जीतो का कार्यकर्ता ही बनकर कार्य करूंगा : पृथ्वीराज कोठारी

Indore News : जीतो एपेक्स संस्था नहीं मेरा परिवार हैं और इसका हर एक सदस्य मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं। मुझे चेयरमेन पद का प्रमुख स्थान जरूर मिला हैं लेकिन मैं आप सभी के बीच एक कार्यकर्ता ही रहूंगा और कार्यकर्ता बनकर ही जीतो एपेक्स की सभी गतिविधियां निरंतर संचालित करता रहूंगा।

दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान हम सभी सदस्य सेवा, शिक्षा और आर्थिक सुदृढ़ता पर कार्य करेंगे जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा रहेगी। जीतो अपेक्स के शुरूआती गठन में सात सदस्य ढूंढऩे में काफी मशक्कत करना पड़ी लेकिन आज इस संस्था में हिंदुस्तान के 40 हजार सदस्य हैं। जो अपनी संस्था के लिए गर्व की बात है।

उक्त विचार जीतो अपेक्स के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी ने निजी होटल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सभी सदस्यों के बीच व्यक्त किए। उन्होंने सदस्यों से कहा कि जीतो एपेक्स में हम महिला सशक्तिकरण के लिए भी आगे कार्य करेंगे साथ ही जीतो फाउंडेशन का स्थापना दिवस पर्व को हम नवकार महामंत्र जाप के रूप में मनाएंगे।

जीतो एपेक्स सदस्य एवं समाज भूषण जयसिंग जैन ने बताया कि पृथ्वीराज कोठारी का कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा। जिनमें वह सेवा गतिविधियों के साथ ही नारी सशक्तिकरण व उनके उत्थान के लिए भी कार्य करेंगे।

सम्मान समारोह के दौरान श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन पेड़ी मोहनखेड़ा से आनंदीलालजी अंबोर, संजय सर्राफ, जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन से प्रकाश भटेवरा, जिनेश्वर जैन, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ मध्य प्रदेश से संतोष नाकोड़ा, जीतो इंटरनेशनल से कमलेश सिसोदिया, दिलीप सी जैन (पाश्र्वनाथ सोसायटी) सहित राजेंद्रसुरी आराधना भवन, वैश्य समाज, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ इंदौर, सराफा एसोसिएशन (रतलाम) सहित जैन समाज के प्रमुख सदस्य, व्यापारी, उद्योगपति और गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित थे।

समारोह के दौरान पृथ्वीराज कोठारी के नेतृत्व में जीतो अपेक्स के विकास और समाज की उन्नति की दिशा में उनके योगदान की सराहना भी की गई। इस अवसर पर समाज ने उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएँ और भविष्य के लिए समर्थन देने की बात की। समारोह में जयसिंग जैन, शैलेष अंबोर, संतोष कटारिया व नितिन जैन (श्रीधि) ने नवनिर्वाचित चेयरमेन कोठारी का बहुमान किया एवं सभी अतिथियों का स्वागत कर सम्मान किया।