कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की महिलाओं में बढ़ती शराबखोरी के बयान पर यूटर्न ले लिया। विगत दिनों एक बयान में उन्होने उक्त बात कह कर पूरे प्रदेश की राजनीति के साथ ही महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई थी। जिसके बाद कई जगहों पर भाजपा महिला मोर्चा ने उनका पुतला फूंकने सहित उनके पोस्टरो पर कालिख पोतने और चप्पल मार कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध के बाद जीतू पटवारी ने यू-टर्न लेते हुए वोट अधिकार यात्रा दतिया में महिलाओं से अप्रत्य़क्ष रूप में माफी मांगी। यहां दतिया में पटवारी ने कहा कि “सभी माताएं-बहनें मेरे लिए पूज्यनीय हैं। मैं उनके चरणों में सिर रखता हूं”
भाजपा ने टारगेट किया
पटवारी ने यहां कहा कि उन्होने महिलाओं बारे में कोई गलत बयानबाजी नहीं की थी। भाजपा ने सिर्फ मुझे टारगेट किया है। पटवारी ने कहा कि उन्होंने मप्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर बात कही थी। जिसे तूल दिया गया। भाजपा अपने कारनामों को छिपाने के लिए उनके बयानों को गलत तरीके से पेश करके भ्रम फैला रही है।
अपनी चोरी छिपा रही भाजपा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मप्र की भाजपा सरकार हर माह हमारी बहनों के 1800 रुपये की चोरी कर रही है। जब भाजपा ने तीन हजार रुपये लाड़ली बहनों को देने का वादा किया था तो 1250 रुपये ही क्यों दिए जा रहे हैं। ऐसे ही किसानों से भी फसल के दामों को लेकर धोखा हो रहा है। 450 रुपये में बहनों को सिलेंडर देने की बात भी झूठी निकली। पांच लाख नौकरियां कहां हैं, अब तक पता नहीं चला।
महिलाओं के हित में रही है कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अपने महिलाओं के शराब ज्यादा पीने संबंधी बयान को खुद ही गलत बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं की लड़ाई लड़ी है। आगे भी बिना डरे वह महिलाओं के हित में संघर्ष करेंगे। ऐसे में माताओं-बहनों के लिए गलत बोलने का सवाल ही नहीं उठता। यह सब भाजपा के टारगेट करने का तरीका है। उन्होने मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की खपत की बात कही थी। इसी प्रकार ओबीसी आरक्षण को लेकर भी भाजपा सरकार ने धोखा किया था। जब हमने आवाज उठाई तो इस मामले को सरकार ने मजबूर होकर वापस ले लिया।