जहां दीन दुखियों की सेवा की जाती है मैं वहां अवश्य जाता हूं : राज्यपाल पटेल

स्वतंत्र समय, खरगोन

महामहिम राज्यपाल पटेल ने संबोधन में कहा कि जहां दीन दुखियों की सेवा की जाती है मैं वहां अवश्य जाता हूँ। शहर के स्टेडियम ग्राउंड पर शुक्रवार पर वृहद स्वास्थ्य एवं सिकलसेल जागरुकता के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उद्बोधन में उक्त बात कही।
इस शिविर में युवाओं द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। रक्तदान एक सर्वोत्तम दान है जो दूसरे की जान बचाने के काम आता है। रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। अत: युवा अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए आगे आएं। उक्त शिविर सांसद पटेल के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि देश में 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए निश्चय मित्र बनकर सहयोग किया जा सकता है। घर में टीबी का मरीज होने पर उसके अलग रहने की व्यवस्था की जाए और 06 माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन किया जाए तो टीबी का मरीज ठीक हो जाता है।

सिकलसेल ग्रसित युवक- युवती आपस में न करें शादी

सिकलसेल एनीमिया बीमारी की चर्चा करते हुए राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है और आदिवासी समाज में बहुतायात में पायी जाती है। इस बीमारी से बचने के लिए समय पर इसकी पहचान जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि युवा शादी करने के पहले देख लें कि दोनों सिकलसेल से पीडि़त तो नहीं है। यदि लडक़ा और लडक़ी दोनों को सिकलसेल की बीमारी है तो उन्हें आपस में शादी नहीं करना चाहिए। ऐसे जोड़े के विवाह करने से पैदा होने वाले बच्चें भी सिकलसेल से ग्रसित होते हैं। सरकार ने वर्ष 2047 तक सिकलसेल निर्मूलन का लक्ष्य रखा है। राज्यपाल ने सिकलसेल के मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया गया। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र का वितरित कर रक्तदान करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा तैयार किये गए कलेण्डर का विमोचन भी किया।

राज्यपाल पटेल को सांसद ने तीर-कमान भेंट किया

सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने राज्यपाल पटेल को पारंपरिक जैकेट पहनाकर वीरता का प्रतिक तीर- कमान स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। अरविंदो हॉस्पीटल इंदौर के चैयरमेन डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि इस शिविर में उनके संस्था के चिकित्सकों द्वारा सिकलसेल, थायराईड, एनीमिया के साथ ही केंसर जांच की भी व्यवस्था की गई है। उनकी संस्था द्वारा बच्चों में सिकलसेल एनीमिया की पहचान के लिए कोमल स्पर्श नाम से एक अभियान भी प्रारंभ किया गया है। उनके संस्थान द्वारा घर.घर जाकर कैंसर जांच का अभियान भी चलाया जा रहा है। राज्यपाल के सुखपुरी हेलीपेड पहुंचने पर सांसद पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा स्वागत किया गया। शिविर में रतलाम. झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर, धार. महु सांसद छतरसिंह दरबार, खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बेतुल.हरदा सांसद दुर्गादास उईके, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, पानसेमल विधायक श्याम बर्डे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।