‘अपनी चुप्पी की वजह से मैं हर जगह गलत साबित हुआ, एक्स वाइफ को हर महीने ₹10 लाख देता हूं अब वह ब्लैकमेल कर रही है- नवाजुद्दीन

मुंबई- अपनी एक्स वाइफ आलिया के आरोपों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,’अपनी चुप्पी की वजह से मैं हर जगह गलत साबित हुआ। मैं इतने दिनों तक चुप इसलिए था, क्योंकि इस तमाशे का असर कहीं ना कहीं मेरे बच्चो पर जरूर पड़ता।क्या आप लोगो को यहाँ बात पता है की बीते 45 दिनों से मेरे बच्चे इंडिया में बंधक है,और वह स्कूल भी नहीं जा रहे है,मुझे हर रोज उनके स्कूल से नोटिस आ रहे है की वह कही दिनों से अपने स्कूल नहीं आ रहे है।

नवाज अपने दोनों बच्चे शोरा एंड यानी को दुबई में पढ़ते है। नवाज ने यहाँ भी बताया की ‘मैं और आलिया पिछले कई सालों से साथ में नहीं रहते हैं। कुछ साल पहले हमारा तलाक हो चूका है. परन्तु हम अपने बच्चो के लिए साथ जुड़े है.साथ ही नवाज ने यहाँ भी कहाँ की में अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए पिछले कई सालो से में आलिया को 10 लाख रुपए हर महीना देता था। और जब आलिया मेरे बच्चों के साथ दुबई गई तो में उनकी स्कूल की फीस व मेडिकल और ट्रेवल ये सभी खर्च के अलावा 5-7 लाख रुपए हर महीने देता हु.और मेने आलिया की 3 फिल्मे भी फाइनेंस की थी, जिनकी कीमत लगभग करोड़ो में थी |

यहाँ सब मैने अपने बचो की वजह से किया था। और इतना ही नहीं मैंने अपने बच्चों के लिए आलिया को लग्जरी गाड़ी भी दी परन्तु उसने गाड़ी भी बेच दी और पुरे पैसे खर्च कर दिये। आलिया को सिर्फ मुझसे पैसे चाहिए थे इस लिए उसने मेरी माँ और मुझपर आरोप लगये और केस भी किया। इससे पहले भी आलिया ने केस किया और पैसे मिलने के बाद केस वापस ले लिया। जब भी मेरे बचे अपनी छुटियो में इंडिया एते तो हमेसा अपनी दादी के पास रहते थे।

अब बातये बच्चो को कोई कैसे अपने घर से बहार निकालेगा। और जब घर से बहार निकने की बात कही आलिया ने उस दौरान में अपने घर में ही नहीं था.और अगर आलिया को घर से निकाला था तो उसने घर से निकलते टाइम वीडियो क्यों नहीं बनाया। वो हमेसा रैंडम वीडियोज क्यों लोगो के सामने लती है.आलिया ने इस बार के ड्रामे में मेरे बच्चों को भी खींच लिया। आलिया यहाँ सब नाटक करके मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है.और साथ ही मेरा नाम खारब करना चाहती है. नवाज आखिर में लिखते है, की कोई माँ-बाप यहाँ नहीं चाहेगा की उनके बच्चे अपनी पढाई पूरी न करे। या आपसी झगड़ो से बच्चों पर कोई असर पड़े। और हमेसा माँ-बाप अपने बच्चों को दुनिया की बेहतर चीजे देने की कोशिश करते है. आज तक मेने जो भी काम किया और आगे भी करूँगा। यहाँ सब मेने दोनों बचे शोरा और यानी का है.इस बात को कोई नहीं बदल सकता। में अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करता हु.और उनके अपने वाले भविष्य के लिए किसी भी हद तक जा सकता हु।