स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया ( I.N.D.I.A ) गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग जारी है। बैठक मल्लिकार्जुन खडग़े के दिल्ली स्थित घर पर हो रही है। मीटिंग में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी, एनसीपी के शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना, आप नेता राघव चड्ढा और सीपीआई-एम के सीताराम येचुरी सहित कई नेता मौजूद हैं।
I.N.D.I.A गठबंधन की खड़गे का घर बैठक
इस मौके पर खडग़े ने कहा कि हम बहुत अच्छा और एकसाथ लड़े। इंडिया ( I.N.D.I.A ) गठबंधन उन सभी पार्टियों का स्वागत करता है, जो संविधान में लिखी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक न्याय की बातों का सम्मान करते हैं। मोदी और उनके तरीके की राजनीति के खिलाफ जनादेश मिला है। व्यक्तिगत रूप से यह उनके लिए बड़ा राजनीतिक नुकसान है। यह उनकी नैतिक हार है। दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे।