स्वतंत्र समय, कुरावर
यह लब्ज पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने नरसिंहगढ़ विधानसभा के ग्राम इकलेरा में वादा निभाओ पदयात्रा के समापन अवसर पर आम सभा को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री था तब भी और नहीं हूं तब भी आज तक मेरे निवास पर जो भी आया मैंने जो भी मुझसे बन सका उसका काम किया और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं ।
Digvijay Singh बोले- मैं हमेशा किसान की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हूं
दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने इकलेरा क्षेत्र के लोगों की तारीफ की यहां अच्छी मानसिकता के लोग हैं खेती किसानी अच्छी करते हैं इकलेरा में आलू प्याज लहसुन की खेती की तारीफ की क्षेत्र के किसान रामचंद्र पाटीदार द्वारा किसानों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जिसका श्री सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अपना समर्थन दिया और आश्वासन दिया कि मैं हमेशा किसान की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हूं क्षेत्र के किसानों की पूर्व में हुई ओलावृष्टि पर मुआवजा नहीं देने पर भी नाराजगी प्रकट की और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। अगर आपने मुझे आशीर्वाद दिया तो मैं क्षेत्र के लोगों की ईमानदारी से सेवा करूंगा इकलेरा के पुराने साथियों को भी मंच से याद किया सभा को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व सांसद नारायण सिंह अमला बे जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया पूर्व विधायक धूल सिंह यादव तलेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद पालीवाल गोविंद सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस अवसर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर रामप्रसाद डांगी रघु परमार प्रेम किशोर मीणा ओम पाटीदार मधुरूप सिंह बना घनश्याम राजपूत हेमेंद्र चौहान अतुल चौधरी पिंटू पाटीदार देवेंद्र बना मंजू लता शिवहरे संगीता रमेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर लखन रुहेला डॉ रविंद्र मीणा जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद मेव राधा रमण तिवारी हाफिज सफीक पठान मनमोहन यादव संजय भट्टा रईस आग जुगनू मंसूरी दिनेश यादव बबलू मंसूरी मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र विजय वर्गी दिग्वेंद्र सिंह बना देवनारायण रुहेला आमीन भाई इकलेरा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्तार अली प्रदीप पटेल श्याम जाट गनी मंसूरी राकेश पटेल रामबाबू गोटी नमन पाटीदार चंद्र जाटव हरिओम ट्रेलर घीसालाल महोबे अशोक पाटीदार रफीक भाई अब्दुल भाई जीतमल भंडारी आदि मौजूद रहे। मनीष पाटीदार रतन सैनी सौरभ मंसूरी सुरेश मीणा प्रमोद श्रीवास्तव शिव सिंह राजपूत सलमान चक्की आदि उपस्थित थे