मैं अयोध्या नहीं ओरछा जाऊंगा और रामधुन गाऊंगा: शिवराज

स्वतंत्र समय, भोपाल

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं समेत सभी से स्वच्छता को लेकर अपील की है। खासतौर से बीजेपी कार्यकर्ताओं से मंदिरों में साफ सफाई करने की बात कही है। पीएम मोदी के आव्हान पर बीजेपी के सभी बड़े नेता, केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री मंदिरों में साफ सफाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के नजदीक सीहोर पहुंचकर प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में साफ सफाई की। चौहान ने कहा कि वे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे। इसलिए उस दिन हर एक का जाना संभव नहीं है, मैं ओरछा जाऊंगा और रामधुन गाऊंगा।

मेरे रोम-रोम में बसे हैं राम

पूर्व सीएम ने कहा कि स्वच्छता का अभियान चल रहा है और हम लोग धन्य है जो इस अभियान में भाग ले पाए। राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, हर एक सांस में बसे हैं और हम सभी इंतजार कर रहे हैं 22 जनवरी का जब मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

कांग्रेसियों से किया आग्रह

अयोध्या का निमंत्रण ठुकराने पर शिवराज ने कहा कि उनसे मेरी प्रर्थना है कि भगवान राम सभी के है और इसलिए प्राण प्रतिष्ठा में राजनीति मतभेदों से ऊपर उठकर सभी को भाग लेना चाहिए। कांग्रेस और अन्य दलों के मित्र जो निमंत्रण के बावजूद अयोध्या नहीं जा रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि वे अयोध्या जरुर जाएं। भगवान राम विराजित होने वाले हैं।