i20 का नया वैरिएंट फेसलिफ्ट लॉन्च, टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन हटाया गया, कीमत ₹6.99

Hyundai I20 Facelift Launched : अगर आप कार खरीने के शौकीन है, या आप नई कार खरीदने की सोच रहे है, तो अपने लिए अच्छी खबर है। बता दे कि, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम कार i20 का फेसलिफ्ट वर्जन कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है।

इसबार कंपनी ने i20 में कई बेहतरीन फ़ीचर्स ऐड किए है। अब कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ आएगी । भारत में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लांजा से होगा।

नया डिज़ाइन : फ्रेश लुक में i20

i20 प्रीमियम हैचबैक में नए पैरामीट्रिक ग्रिल और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED हेडलैंप्स सेटअप के साथ आता है। नया बंपर डिज़ाइन भी कार को रेसिंग स्कर्ट की तरह एक नया लुक देता है।

नये i20 में फॉग लैम्प्स नहीं हैं, लेकिन एयर डैम को अपडेट किया गया है। बोनट पर एक 3D लोगो भी दिखाई देता है। इसके साथ ही, कार में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कार को और भी स्पोर्टी बनाते हैं।

रियर प्रोफाइल में भी अपडेट

रियर प्रोफाइल में भी नए बंपर डिज़ाइन का अपडेट किया गया है, जो कार को नया लुक देता है। पीछे की तरफ, इसमें अब भी पहले जैसे ही जेड-शेप्ड टेल लैम्प्स मिलते हैं। कार 6 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इनमें अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फायरी रेड, एटलस व्हाइट+ब्लैक रूफ और फायरी रेड+ब्लैक रूफ शामिल हैं।