IAS दीपक सिंह इंदौर और सुदाम खाड़े को ग्वालियर कमिश्नर का जिम्मा

स्वतंत्र समय, भोपाल

राज्य सरकार ने लंबे समय से लूप लाइन में पदस्थ आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा को चंबल-मुरैना का कमिश्नर बनाया है, जबकि (IAS) दीपक सिंह को इंदौर कमिश्नर बनाया है। दीपक सिंह शिवराज सरकार में भी ‘की‘ पोस्ट पर रहे हैं। इसी तरह मलाईदार पद से हटाते हुए डॉ. सुदाम खाडेÞ को ग्वालियर का कमिश्नर बनाया है। उधर, ग्वालियर कलेक्टर के रूप में रुचिका चौहान की पोस्टिंग की गई है।

आधा दर्जन IAS अधिकारियों को नवीन पदस्थापना

राज्य सरकार ने रविवार को अवकाश के दिन आधा दर्जन आईएएस ( IAS ) अधिकारियों को नवीन पदस्थापना की है। संजीव झा को तत्कालीन सीएस इकबाल सिंह बैंस के नाराजगी के चलते आनंद जैसे विभाग का पीएस बनाया था। ये काफी समय से ये पद संभाल रहे थे, वहीं एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान के करीबी अफसर तथा सचिव एवं आयुक्त स्वास्थ्य की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. सुदाम खाडे को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। माल सिंह भयडिया को इंदौर कमिश्नर से हटाकर सचिव मप्र शासन पदस्थ किया है। ये शिवराज सरकार में इंदौर कमिश्नर बनाए गए थे, लेकिन इनकी पटरी नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नहीं बैठ रही थी। ग्वालियर-चंबल कमिश्नर दीपक सिंह को इंदौर का जिम्मा दिया है। उधर, ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह को अपर सचिव बनाया है। सरकार ने ग्वालियर एवं खरगोन के एसपी भी हटा दिए हैं। ग्वालियर एसपी राजेश सिंह को एआईजी पीएचक्यू और खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह को ग्वालियर एसपी बनाया है।

सीएम ने लौटते ही अफसरों को हटाया

ग्वालियर में रविवार को आयोजित एयरपोर्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ. यादव को कलेक्टर-एसपी के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद इन्हें हटा दिया गया।