स्वतंत्र समय, भोपाल
राज्य सरकार ने नया साल आने से पहले 29 आईएएस ( IAS ) अफसरों को उप सचिव से अपर सचिव वेतनमान में प्रमोट करते हुए इनकी पदस्थापना यथावत रखी है। इनमें 13 कलेक्टर भी अपर सचिव बन गए हैं, वहीं 26 आईएएस अधिकारियों को 9 साल की सेवा पूरी करने पर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड दिया है।
अपर सचिव वेतनमान पाने वाले IAS
अपर सचिव वेतनमान पाने वाले आईएएस ( IAS ) अधिकारियों में उप सचिव नवकरर्णीय ऊर्जा वीरेंद्र कुमार, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मप्र भवन विकास निगम के एमडी डॉ. पंकज जैन, मप्र मत्स्य महासंघ की एमडी निधि निवेदिता, वित्त विभाग के उप सचिव रोहित सिंह, सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, बड़वानी कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, ओएसडी संस्थागत वित्त राजीव रंजन मीना, सीईओ मप्र ग्रामीण सडक़ दीपक आर्य, संचालक कौशल विकास हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा, मंडी बोर्ड के एमडी कुमार पुरूषोत्तम, अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, उप सचिव श्रम विभाग रत्नाकर ऌाा, उमरिया कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन, माशिंम सचिव कृष्णदेव त्रिपाठी, रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, शहडोल कलेक्टर केदार सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोत्रिय, राज्य सूचना आयोग के सचिव राजेश कुमार ओगरे, मुख्यमंत्री के उपसचिव अरुण कुमार परमार तथा भारती जाटव ओगरे का नाम शामिल हैं।
इन्हें मिला कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान
आईएएस सेवा में 9 साल की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों में सीएम सचिवालय में उप सचिव आशीष तिवारी, भोपाल अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, जनसंपर्क संचालक अंशुल गुप्ता, सीईओ जिपं उज्जैन जयति सिंह, सतना के अपर कलेक्टर स्वप्निल जी वानखडेÞ, जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ करोड़ी लाल मीना के अलावा गौरव बैनल, भोपाल नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, मिशा सिंह, सुनील दुबे, राजेश कुमार जैन, उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला, सीएस कार्यालय में उप सचिव, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, मलिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना पंकज सोलंकी, उप सचिव स्कूल शिक्षा मंजुषा विक्रांत राय, सीईओ जिपं सतना संजना जैन, शुचिस्मिता सक्सेना, पीएससी में उप सचिव कीर्ति खुरासिया, उपसचिव संस्कृति एवं पर्यटन जगदीश कुमार गोमे तथा उप सचिव दिशा प्रणय नागवंशी को प्रमोशन का लाभ दिया गया है।