Mp 12 IAS officer Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को 12 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। बता दे कि, गृह विभाग से हटाए गए एसीएस राजेश राजौरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में नेतृत्व सौंपा गया है, जबकि संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
वहीं उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह को संचालक, जनसंपर्क का नामकरण किया गया है। डॉ. राजेश राजौरा को 3 साल बाद नई जिम्मेदारियों के साथ नया कार्यक्षेत्र सौंपा गया है, जिसमें उन्हें उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और एसीएस, जल संसाधन विभाग का भी संभालना होगा।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जिसमें नवकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी शामिल है। जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव का कार्य अब मनीष सिंह संभालेंगे, जबकि शासन ने अमित राठौर को कमर्शियल टैक्स विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में दीपाली रस्तोगी को नियुक्त किया गया है, जिन्हें अब महिला और बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। रौशन कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी भोपाल के सीईओ बनाया गया है, जिन्हें पहले उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद से हटाया गया था।
इसके अलावा, गृह विभाग ने आईपीएस अफसर और संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह को डीआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है, जिनकी जगह अब रौशन कुमार सिंह संचालक जनसंपर्क के रूप में कार्यरत होंगे। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरुण कुमार को संचालक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में नेतृत्व सौंपा गया है, जबकि सहकारिता विभाग के उप सचिव प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में नामित किया गया है।
इसके साथ ही, अपर आयुक्त भू अभिलेख गुंचा सनोवर को नेतृत्व सौंपा गया है, जबकि सहकारिता की जिम्मेदारी शीला दाहिमा को सौंपी गई है।