ICTSL की बोर्ड बैठक में फैसला, बस में सफर करना अब पड़ेगा महंगा

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर में लोक परिवहन का संचालन कर रही अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस ( ICTSL ) बोर्ड ने 20 से 30 फीसदी तक सिटी बसों के किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। किराए में बढ़ोतरी के बाद 2 किमी के लिए 10 रुपए लगेंगे। अभी 5 रुपए लगते हैं। अधिकतम 22 किमी के लिए 35 रुपए खर्च करना होंगे, वर्तमान में 30 रुपए लिए जा रहे हैं। कंपनी ने जादूगरी दिखाते हुए किराए की दरें तो 5,10,15 रुपए ही रखी हैं, लेकिन किमी स्लैब में बदलाव करके किराए में वृद्धि की है।

ICTSL जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारेगा

शहर की लोक परिवहन सेवा के लिए सबसे सस्ती मानी जाने वाली सिटी बसों का सफल तरीके से संचालन हो रहा है। इस समय शहर के विभिन्न रुटों पर लगभग 400 बसे दौड़ रही है और लगभग 1 लाख से भी ज्यादा यात्री इस सेवा का लाभ ले रहे है। प्रदेश का इंदौर ही ऐसा शहर है जहां पर सर्वाधिक सिटी बसों का सफल संचालन हो रहा है। बसों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ( ICTSL ) शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को सडक़ों पर उतारा जा रहा है। इसकी प्लानिंग बन चुकी है और आने वाले दिनों में ये बसें भी दौड़ती नजर आएगी। पिछले दिनों अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की संचालक मंडल की बैठक आयोजित हुई है। इस बैठक में सिटी बस, आई बस एवं इलेक्ट्रिक बसों के किराया में वृध्दि की गई है। बताया गया है की लम्बे समय के बाद बसों का किराया में वृध्दि की गई है। आईसीटीएसएल की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी के बाद 2 किमी के लिए 10 रुपए लगेंगे। अभी 5 रुपए लगते थे । अधिकतम 22 किमी के लिए 35 रुपए खर्च करना होंगे, वर्तमान में 30 रुपए लिए जा रहे हैं। कंपनी ने जादूगरी दिखाते हुए किराए की दरें तो 5,10,15 रुपए ही रखी हैं, लेकिन किमी स्लैब में बदलाव करके किराए में वृद्धि की है।

बसों का नया किराया तत्काल प्रभाव से लागू

जानकारी के मुताबिक अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर की बोर्ड बैठक गत 2 अगस्त को आयोजित हुई थी। इस बैठक में बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार शहर में संचालित बसों के किराए का पुनरीक्षण किया गया है। उपरोक्त पुनर्कि्षत किराया शहर में संचालित सिटी बस, आई बस एवं इलेक्ट्रिक बसों में तत्काल प्रभाव से लागू हो कर दिया गया है। वर्तमान में शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें से 40 इलेक्ट्रिक, बीआरटीएस में 29 सीएनजी एवं 30 इलेक्ट्रिक व बाकी सिटी बसें सम्मिलित हैं। प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यात्री इस सुविधा का लाभ लेते हैं।

निर्धारित सिटी बस किराये की नई तालिका

  • 00 कि.मी. से 1.5 कि.मी. – 05/-
  • 1.5 कि.मी. से 3 कि.मी. – 10 रु
  • 3.1 कि.मी. से 4.5 कि.मी. – 15/-
  • 4.5 कि.मी. से 7.5 कि.मी. – 20/-
  • 7.5 कि.मी. से 12 कि.मी. – 25/-
  • 12.1 कि.मी. से 18 कि.मी. – 30/-
  • 18.1 कि.मी. से 28 कि.मी. – 35/-
  • 28.1 कि.मी. से अधिक पर – 40/-

स्मार्ट शहर में थोड़ी सी बारिश के बाद की तकलीफ

हम कैसे ठगे गए
देखो हम स्मार्ट बने
पहले भी बारिश होती थी
दो-तीन दिन नहीं जाती थी
सब में खुशियां छाती थी
इंसापानी चलता था
तांगा मोटर गाड़ी भी
कोई नहीं रूकता था
बच्चे युवा बुजुर्ग सभी
इसे रहमत समझते थे
इन ओहदेदार हाथों से
कैसे हम सब ठगे गए
शहर के श का ज्ञान नहीं
वे बारहखड़ी पढ़ा गए
हमें स्मार्ट बता कर देखो
घर अपना वह बना गए
अब बारिश आने के पहले
अजीब डर मन करता है
समय सुरक्षित घर जाऊं
हर मन यह करता है
करोड़ों खर्च कर ये डिग्री धारी
जल जाम जमाव बेचकर चले गए
यह कैसे हम ठगे गए
स्लीपर पर सूट पहना कर
शहर स्मार्ट बना गए
वापस ले लो सूट तुम्हारा
लौटा दो हमें शहर पुराना
लौटा दो हमें शहर पुराना।
स्मार्ट सिटी की जऱा सी बारिश में दुर्दशा पर ये पीड़ा किसी कांग्रेसी ने नहीं बल्कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नीमा ने व्यक्त की है।