आईडीए 1186.511 हेक्टेयर एरिये में डेवलप कर रहा सात TPS योजनाएं

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर विकास प्राधिकरण व्दारा विकसित की जा रही नगर विकास योजना योजनाओं को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। वर्तमान मे टीपीएस ( TPS ) की सात योजनाओं की ताजा स्थिति जानने के लिए पिछले दिनों आईडीए के अफसरों ने निरीक्षण किया था। टीपीएस योजनाओं का कुल क्षेत्रफल 1186.511 हेक्टेयर है जबकि बजट 490.50 करोड़ रु का अनुमानित है। इस मौके पर योजनाओं के निर्माण पर आ रही परेशानियों को देखा और समझा । इन योजनाओं में आ रही विभिन्न विभागों से संबंधित कठिनाइयो के संबंध में एक समन्वय समिति बनाई गई है। निर्माण कार्यों पर नजर डाले तो इस समय 100 कि.मी. सडक़ निर्माण, विद्युतीकरण एवं 141 उद्यानों का विकास किया जा रहा है।

TPS योजनाओं के लिए 490.50 करोड़ व्यय का प्रावधान

बताया गया है कि संशोधन अधिनियम (लैण्ड पूलिंग एक्ट) 2020 के अन्तर्गत प्रस्तावित इंदौर शहर में 07 नगर विकास योजनाएं ( TPS -01, 03, 04, 05, 08, 09, 10) 1186.475 हैक्टेयर क्षेत्रफल में प्रगतिरत है, जिसमें लगभग 100 कि.मी. सडक़ निर्माण, विद्युतीकरण एवं 141 उद्यानो का विकास किया जा रहा है। साथ ही फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, विद्यालय, कार्यालयो आदि हेतु भी लगभग 45 हैक्टेयर भूखंड विभिन्न नगर विकास योजनाओं में आरक्षित किये गये है, ताकि भविष्य में इन नगर विकास योजनाओं में निवास करने वाले नागरिको को समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से प्राप्त हो सकें। इस हेतु प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि रू. 490.50 करोड़ व्यय का प्रावधान रखा गया है, जो कि कुल बजट का 32.50′ होगा।

TPS 9 में आ रही है तकनीकी परेशानी

जानकारी के मुताबिक कनाडिया थाने की पॉइंट .386 हेक्टेयर भूमि जो मार्ग निर्माण के अंतर्गत आ रही है का संभावित व्यवस्थापन करने की तैयारी चल रही है। साथ ही इन योजनाओं में आ रही विभिन्न विभागों से संबंधित कठिनाइयो के संबंध में एक समन्वय समिति बनाने के निर्देश दिए ताकि विकास की गति अवरुद्ध न हो। इसी प्रकार टीपीएस 9 योजना में एलाइनमेंट संबंधी जो कठिनाइयां आ रही है इस बाबत रेवेन्यू विभाग एवं नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के साथ आपस में समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। आईडीए के अधिकारियों का कहना है की इस प्रोजेक्ट को लेकर आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए पाक्षिक रूप से या एक महीने में विभिन्न विभागों से समन्वय की एक बैठक आयोजित की जाएंगी. ताकि विकास में आ रही समस्याओं के निराकरण में ज्यादा समय न लग सके ।

सातों टीपीएस का क्षेत्रफल और बजट पर एक नजर…

टीपीएस नंबर कुल क्षेत्रफल (हेक्टेयर) बजट (करोड़ रु)
1 48.684 20
3 143.043 76.50
4 83.580 27
5 150.826 100
8 279.684 65
9 259.834 102
10 220.870 100
कुल योग 1186.475 490.50