कन्सलटेंट हितेंद्र मेहता के मामले में Chief Minister ने संज्ञान लिया

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा मेट्रोपॉलिटन रीजन में नियुक्त कन्सलटेंट हितेन्द्र मेहता एसोसिएट्स के कारनामों की जानकारी मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) एवं प्रमुख सचिव को देकर कांग्रेस महासचिव ने शिकायत की। मुख्यमंत्री से मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करके कंसलटेंट नियुक्त करने की मॉंग। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि इंदौर विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक में मेट्रोपॉलिटन रीजन हेतु कंसलटेंट मेहता एंड एसोसिएट को बनाया हैं। जिसकी ग़लत प्लानिंग की वजह से करोड़ों का घाटा इंदौर विकास प्राधिकरण ने उठाया हैं। जबकि इंदौर विकास प्राधिकरण को मेट्रोपॉलिटन रीजन हेतु ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करना थे।

यादव ने Chief Minister को अवगत कराया

पूर्व मुख्यमंत्री की सिफ़ारिश पर इंदौर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर कमीशनबाज मेहता एंड एसोसिएट्स को काम दिया हैं। यादव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि हितेंद्र मेहता एसोसिएट्स ने मास्टर प्लान 2008 के झोनल प्लान आज 2024 तक तैयार नहीं किए हैं। झोनल प्लान का कांट्रेक्ट भी इनके पास था। सरकार से एक करोड़ से ज़्यादा का भुगतान प्राप्त करने के बाद भी आज तक झोनल प्लान नहीं मिले।मजबूर होकर सरकार ने अन्य आर्किटेक्ट दीप्ति व्यास को नये सिरे से काम दिया हैं।

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना में बनायी गईं बिल्डिंगों में नियमानुसार पार्किंग नहीं छोड़ा हैं। जिसकी वजह से इन भवनों में पार्किंग की विकराल समस्या सामने आ रही हैं।इसमें भी कंसलटेंट हितेंद्र मेहता हैं।
  2. बीआरटीएस की ग़लत प्लानिंग का ख़ामियाज़ा आज भी इंदौर भुगत रहा हैं।कमीशनबाज हितेंद्र मेहता ने बीआरटीएस की डिज़ाइन का बंटाधार किया हैं।हर वर्ष बीआरटीएस पानी में डूब जाता हैं।
  3. इसलिए हितेंद्र मेहता जैसे कमीशनबाज के हाथों में मेट्रोपॉलिटन रीजन का काम देकर कंसलटेंट बनाने का मतलब ही इंदौर के विकास का बंटाधार करना है।
  4. अत: तत्काल प्रभाव से हितेंद्र मेहता को बेदख़ल करके ग्लोबल टेंडर करके मेट्रोपॉलिटन रीजन का कंसलटेंट नियुक्त करना चाहिए।