स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर विकास प्राधिकरण ( IDA ) शहर की सबसे ऊंची 20 मंजिला बिल्डिंग योजना क्रमांक 136 में (ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के पास) बनाने जा रहा है। इसके लिए बोर्ड बैठक में स्वीकृत मिल गई है। इस 20 मंजिला बिल्डिंग में आवासीय और व्यावसायिक फ्लोर होंगे। जिसमें 2000 स्क्वायर फिट से ज्यादा बड़े 3 बीएचके 4 बीएचके और 5 बीएचके फ्लैट होंगे। आनंदवन के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण इस आधार पर इस बहुमंजिला इमारत को बनाने जा रहा है। इंदौर विकास प्राधिकरण को यह भी गौर करना चाहिए कि क्या इंदौर फायर ब्रिगेड के पास इतनी ऊंची इमारत के लिए सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध हैं या नहीं।
IDA के भवन की अधिकतम ऊंचाई 60 मीटर होगी
जानकारी के मुताबिक आईडीए ( IDA ) ने 20 मंजिला भवन का पूरा प्रोजेक्ट बताया है। यह परियोजना 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी और इसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। भवन की प्रारंभिक दो मंजिलें बेसमेंट पार्किंग के लिए आरक्षित रहेंगी। कुल निर्मित क्षेत्र 38,600 वर्गमीटर होगा। भवन की अधिकतम ऊँचाई 60 मीटर होगी। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू. 120 करोड़ आंकी गई है।बो
IDA की मीटिंग में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय…
- योजना क्रमांक 136 के भूखंड क्रमांक सी.एम.आर.-4 में आवासीय सह-वाणिज्यिक बहुमंजिला भवन का निर्माण किये जाने की निविदा स्वीकृत की गई।
- ग्राम बिहाडिया के सर्वे नंबर 68/1/1, 68/1/2, 96/1/1, 96/1/2 कुल रकबा 3.087 हेक्टर पर विकास कार्य हेतु 7.30 करोड रु Þ एवं ग्राम शिव नगर तहसील डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) जिला इन्दौर स्थित भूमि सर्वे नंबर 34/1, 34/2, 34/3, 34/4 एवं 40 कुल रकबा 6.252 हेक्टर पर विकास कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति रू. 14.57 करोड़ इस प्रकार कुल राशि रू. 21.87 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की गाइड लाइन को प्राधिकारी में लागू किये जाने का निर्णय लिया गया।
- योजना क्रमांक 78 अरण्य में आवासीय उपयोग के भूखण्ड क्रमांक 38-ए कार्नर (सामान्य) हेतु, योजना क्रमांक 78 प्रथम फेस-2 में औद्योगिक उपयोग के भूखण्डों हेतु, योजना क्रमांक 151 में सुपर कॉरीडोर के भूखण्ड क्रमांक 27-सी (व्यावसायिक) हेतु, योजना क्रमांक 78 द्वितीय (ऑक्सीडेशन पॉण्ड) में पी.एस.पी. उपयोग के भूखण्ड क्रमांक 4-बी (अ.ज.जा.) हेतु एवं योजना क्रमांक 78 द्वितीय (ऑक्सीडेशन पॉण्ड) में पी.एस.पी. उपयोग के भूखण्ड क्रमांक 6 (मेजर रोड़ कार्नर) हेतु प्राप्त निविदाओं पर विचार करते हुए अधिकतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई।
- ग्राम बिहाडिय़ा तहसील, बिचैली हप्सी स्थित अविकसित ग्रीन लाइफ सिटी कॉलोनी में बंधक भखण्डों हेतु एवं ग्राम शिव नगर तहसील डॉ.अम्बेडकर नगर (महू) स्थित अविकसित ग्रीन लाईफ सिटी कॉलोनी में बंधक भूखंडों के व्ययन हेतु न्यूनतम दरें निर्धारित की गई।
- बडा गणपति फ्लाय ओव्हर के अलाईनमेंट में आ रही ड्रेनेज लाईन एवं पानी की लाईन को हटाने हेतु रुपए 11.38 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई, राशि इन्दौर नगर पालिक निगम को दी जावेगी।
- ओल्ड सिहोर रोड़ स्थित राबर्ट नर्सिंग होम के नये भवन बनये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।
भवन में जिम, शो रुम ऑफिस सभी रहेंगे
सीईओ आर.पी. अहिरवार ने बताया की इस भवन में 3, 4 एवं 5 बीएचके के कुल 90 प्रकोष्ठ का निर्माण किया जाएगा, जो क्रमश: 200, 270 व 320 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे। सभी प्रकोष्ठ समान संख्या में अर्थात प्रत्येक श्रेणी के 30-30 प्रकोष्ठों का निर्माण किया जाएगा। वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 4600 वर्ग मीटर आरक्षित किया गया है, जिसके अंतर्गत जीम, शोरूम, ऑफिस आदि बनाए जाएंगे।
भवन और एयरपोर्ट के बीच 17 किमी की दूरी
यह भूखंड एयरपोर्ट से 17 किमी, बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन से 8 व 6 किमी व अस्पताल से मात्र 2 किमी की दूरी पर स्थित है। इस परियोजना से आधुनिक शहरी बुनियादी ढांचे का विकास होगा।