विपिन नीमा, इंदौर
आईडीए ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने तथा शहर से लगे विभिन्न गांवों को शहर से जोडऩे के लिए नवीन सड़कों का खाका तैयार कर लिया है। ये सभी सड़कों नवीन मास्टर प्लान ( master plan ) के अन्तर्गत आ रही है।
नए master plan में 1100 करोड़ की आएगी लागत
मास्टर प्लान ( master plan ) की ये 10 सडक़ों की कुल लम्बाई लगभग 100 किलोमीटर रहेगी। इसको बनाने के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये सडक़ें बनने से एक तरह से कुल 45 गांव शहर से जुड़ेंगे । सबसे खास बात यह है की सडक़ें बनने और कनेक्टिविटी बढऩे से कई उद्योगों के लिए रास्ता खुलेगा। आईडीए ने 100 किलोमीटर का जो प्लान तैयार किया है उसमें आईटी उद्योग, शिक्षा, खिलौना, फर्नीचर क्लस्टर मेडिकल हब , मनोरंजन हब , बायो मेडिकल संस्थान, कन्वेंश सेंटर आदि शामिल है। इन सडक़ों को बनाने के लिए आईडीए जल्द ही टैंडर प्रक्रिया शुरु कर रहा है। हालांकि जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही भी शुरू की जा रही है।
समीक्षा बैठक में पूरे प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन
शहर के यातायात को सुनियोजित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को इंदौर विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान में प्रस्तावित नवीन सडक़ों के निर्माण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। । सडक़ लगभग 100 किमी लंबी होंगी और एक हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। मास्टर प्लान की प्रस्तावित सडक़ों को लेकर सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बैठक ली गई। इसमें प्रस्तावित नई सडक़ों के निर्माण की समीक्षा की गई। इस मौके पर सांसद एवं महापौर द्वारा मास्टर प्लान की सडक़ो के माध्यम से शहर की कनेक्टिविटी तथा नगर विकास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित किए जाने वाले सडक़ मार्गों की पूरी रुपरेखा बनाने के निर्देश अफसरों को दिए है।
मास्टर प्लान की वर्तमान सडक़ें होंगी विस्तारित
बैठक में तय हुआ कि मास्टर प्लान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में बन रही सडक़ों को आगे आउटर रिंग रोड तक विस्तारित किया जाएगा। एमआर-3 से लेकर एमआर-12 और अन्य सडक़ों को नई बनने वाली मास्टर प्लान की सडक़ों से जोड़ा जाएगा। इससे शहर से सीधे आउटर रिंग रोड तक पहुंच आसान हो सकेगी।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच सार्थक बातचीत
मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर. पी. अहिरवार ने बताया कि नवीन मास्टर प्लान के माध्यम से शहर में लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 100 किलोमीटर सडक़ मार्ग के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य सार्थक चर्चा हुई, जिससे भविष्य में इंदौर शहर को सुव्यवस्थित यातायात प्राप्त होगा। प्राधिकरण कार्यालय में हुई इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इंदौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बेंजेल एवं संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश इंदौर शुभाशीष बैनर्जी सहित प्राधिकरण के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रस्तावित सड़क, गांव और क्लस्टर…
रोड ए – 1
- लम्बाई – 12.0 किलोमीटर
- चौड़ाई – 30 मीटर
- लागत – 114.48 करोड रु
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – नैनोद, रिंजलाई, पिपल्या तफा, हिंगोनिया खुर्द, बोरसी, बोरिया, रोलाई
- प्रस्तावित गतिविधियां – आईटी उद्योग, शिक्षा क्लस्टर
रोड ए – 2
- लम्बाई – 18.5 किलोमीटर
- चौड़ाई – 45 मीटर
- लागत – 362.97
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – बांगरदा बड़ा, बुधनिया, हातोद, खजुरिया, मिजार्पुर, उषापुरा, पलाड़ी
- प्रस्तावित गतिविधियां – खिलौना क्लस्टर, फर्नीचर क्लस्टर
रोड ए – 3
- लम्बाई – 9.0 किलोमीटर
- चौड़ाई – 30 मीटर
- लागत – 45.90
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – हातोद, कांकरिया बोरदिया, बासन्द्रा, नाहर खेड़ा
- प्रस्तावित गतिविधियां – मेडिकल हब, बायो मेडिकल संस्थान
रोड ए – 4
- लम्बाई – 13 किलोमीटर
- चौड़ाई – 18 मीटर
- लागत – 75.35
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – जखिया, बरोली, अलवासा, पलिया हैदर, पितावाली, माता बरोदी, बसंद्रा
- प्रस्तावित गतिविधियां – गंतव्य केंद्र, मनोरंजन हब
रोड ए – 5
- लम्बाई – 6.50 किलोमीटर
- चौड़ाई – 18 मीटर
- लागत – 11.70
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – पितावली, बघाना, मेरखेड़ी, धतुरिया
- प्रस्तावित गतिविधियां – खेल क्लस्टर, पर्यटन क्लस्टर
रोड ए – 6
- लम्बाई – 5.50 किलोमीटर
- चौड़ाई – 18 मीटर
- लागत – 60.39 करोड रु
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – डकाच्या, पलासिया, मंडलावदा
- प्रस्तावित गतिविधियां – खेल क्लस्टर, पर्यटन क्लस्टर
रोड ए – 7
- लम्बाई – 8 किलोमीटर
- चौड़ाई – 30 मीटर
- लागत – 129.60 करोड़ रु
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – मंगलाया सडक़, मुंडला बाग, सुला खेड़ी, कदवाली बुजुर्ग, कदवाली खुर्द
- प्रस्तावित गतिविधियां – डेयरी क्लस्टर और नमकीन क्लस्टर
रोड ए – 8
- लम्बाई – 11 किलोमीटर
- चौड़ाई – 75 मीटर
- लागत – 972 .84 करोड़ रु
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – कनाडिया, खत्री खेड़ी, बेगम खेड़ी, चौहान खेड़ी, खेमाना, अंक्या
- प्रस्तावित गतिविधियां – सम्मेलन केंद्र, सांस्कृतिक क्लस्टर
रोड ए – 9
- लम्बाई – 5 किलोमीटर
- चौड़ाई – 45 मीटर
- लागत – 202 .50 करोड़
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – कनाडिय़ा
- प्रस्तावित गतिविधियां – सम्मेलन केंद्र, सांस्कृतिक क्लस्टर
रोड ए – 10
- लम्बाई – 11.5 किलोमीटर
- चौड़ाई – 30 मीटर
- लागत – 103.50 करोड़ रुपए
- सडक़ में पडऩे वाले गाँव – रालामंडल, मीरजापुर, बिहडिय़ा, तिल्लोरखुर्द, कचरौद, तिंछा
- प्रस्तावित गतिविधियां – सराफा, जेम्स और आभूषण क्लस्टर, मल्टीमीडिया उद्योग