IDA स्वीमिंग पूल पर लगाए सोलर पैनल, 22 लाख रुपए की होगी बचत

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर विकास प्राधिकरण ( IDA ) के अधिकारियों ने स्कीम-94 में 3.84 एकड़ भूमि पर लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत के स्वीमिंग पूल की स्थिति का जायजा लिया। शुक्रवार को IDA के अफसरों ने तीन बड़े प्रोजेक्टों पर दौरा कर वहां की वस्तु स्थिति देखी। अधिकारियों ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का दौरा करने के बाद लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इसी बीच

IDA के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निरीक्षण

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 97 भाग 4 में बनाए गए लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है। प्रतिमाह औसतन 20 कार्यक्रम इस ऑडिटोरियम में किए जा रहे है। भविष्य में संचालन हेतु शीघ्र ही एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार ने आगामी कार्यक्रमों को सुनियोजित रूप से सम्पन्न कराने के लिए ऑडिटोरियम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बस टर्मिनल का निर्माण अंतिम चरणों में

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एम आर 10 (कुमेर्डी) में बनाए जा रहे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की कार्यप्रगति का निरीक्षण आज प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की एमआर-10 पर कुमेड़ी ग्राम के पास बन रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का संचालन जल्द ही शुरु होने वाला है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए है की यहां सारी व्यवस्थाएं इससे पहले ही कर ली जाए। सारी सुविधाओं को देख लिया जाए, इसके लिए प्रशासन ने संयुक्त कमेटी बनाई है। यह कमेटी रूट सहित अन्य तैयारियों पर अभी से नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि कुमेड़ी आईएसबीटी का काम अंतिम दौर में है। इसे जनवरी से शुरू किया जाएगा। अहिरवार ने निर्माण कार्य में संलग्न सभी निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधियों से सामूहिक रूप से चर्चा कर समन्वय के साथ कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

स्वीमिंग पूल की स्थिति देखी

स्कीम-94 में 3.84 एकड़ भूमि पर लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से स्वीमिंग पूल का का निर्माण किया गया है। पुल की ताजा स्थिति जानने के लिए सीईओ ने वहां का जायजा लिया। इस सुविधा में 10 लेन वाला मुख्य स्विमिंग पूल, डाइविंग पूल, स्प्लैश पूल, रेसिंग पूल, डाइविंग बोर्ड, कार्यालय, शौचालय ब्लॉक, चेंजिंग रूम, शॉवर रूम, सौना बाथ, 1,200 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, जिम, कैफेटेरिया, फिल्ट्रेशन प्लांट, लिफ्ट और पार्किंग आदि सुविधाएं हैं।