MP में कांग्रेस सरकार आई तो 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर :कमलनाथ

15 महीने MP में कांग्रेस की सरकार थी तब किसानो का कर्ज था पहली ही क़िस्त में माफ़ :कमलनाथ

MP: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता और MP में घरेलु गैस सिलेंडर का मूल्य करीब 1,108 रुपये है ऐसे में कांग्रेस द्वारा 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा |

दूसरी तरफ MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाया कि शिवराज सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव से पहले कई खोखले वादे कर रहे हैं | कमलनाथ ने यह बयान चौहान द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद दिया था |

इस योजना से ऐसी एक करोड़ महिलाओं हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होगी | सरकार द्वारा इसके लिए MP के बजट में 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है | साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले है |

कमलनाथ ने शिवराज की सरकार पर महंगाई,भ्रष्टाचार और घर-घर शराब पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा ‘शिवराज जी को पता है कि आने वाले चुनाव में उनका क्या हाल होने वाला है | इसलिए आजकल जहां भी जाते हैं घोषणाएं साथ ले जाते हैं | आजकल शिवराज जी आश्वासन और घोषणाओं के नशे में धुत रहते हैं |

शिवराज हमारी माताओं-बहनों को 1,000 रुपये देने की बात करते हैं | में यह पूछता हूँ की MP में महंगाई कितनी बढ़ चुकी है | कमलनाथ ने कहा में हिन्दू हु परन्तु बेवकूफ नही,जब 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही तो हमने 27 लाख किसानो का कर्ज पहली ही क़िस्त में माफ़ कर दिया और इतना ही नही 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी | MP में 1000 गोशालाए बनवाई,कोनसा हमने पाप किया है |