सलमान खान एक्टर नहीं होते तो बनते ‘आर्टिस्ट’! भाईजान के पेंटिंग की फोटोज हुई वायरल 

Salman Khan Painting: बॉलीवु़ड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान एक बेस्ट एक्टर है, इस बात में कोई शक वाली बात नहीं है। वो कला को एक हकीकत के रूप में पर्दे पर उतार देते है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि सलमान खान एक बेहतरीन आर्टिस्ट भी है। उनकी पेंटिंग करने की कला को शायद ही किसी ने देखा होगा।
सलमान खान को पेंटिंग का बहुत शौक है, अक्सर वो अपनी पेंटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। इन दिनों सलमान खान की बनाई पेंटिग रेडिट पर तेजी से वायरल हो रही है। 
चलिए आपको भी बताते है….
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के पिता सलीम खान ने बताया था कि – सलमान अगर एक्टर नहीं होते तो आर्टिस्ट होते। सलमान खान अब तक कई सारी पेंटिंग बना चुके है और अपने खास दोस्तों को गिफ्ट भी कर चुके है।

आपको बता दें कि सलमान खान को पेंटिंग का गुण उनकी मां से मिला है। उनकी मां सलमा खान उन्हें बचपन में पेंट करना सिखाती थी। जिसके बाद उन्होंने निलेश वेडे से पेंटिंग करना सीखा। खास बात ये है कि सलमान खान अपनी पेंटिंग की एग्जीबिशन लगाकर फंड रेज करते है। कई बार एक्टर एग्जीबिशन लगा चुके है।
फिलहाल, भाईजान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘गलवान घाटी’ में नजर आएंगे। इन दिनों वे फिल्म की तैयारियों में जुटे है। आखिरी बार उन्हें ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था।