जनभागीदारी के अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद चेतावनी भरे लहजे में कहा
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। शासकीय नेहरू महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 को महिला बाल विकास विभाग से खाली कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज, सदस्यों ने प्राचार्य श्री लहरिया को साथ ले जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि शासकीय नेहरू महाविद्यालय का कक्ष क्रमांक 1 महिला बाल विकास को नवीन अशोकनगर जिला बनाए जाने पर उस समय अस्थाई रूप से कार्यालय संचालन हेतु प्रदान किया गया था।
क्योंकि उस समय कलेक्ट्रेट का स्वयं का भवन नहीं था। कलेक्ट्रेट का संयुक्त भवन बने हुए भी कई वर्ष हो चुके, कलेक्ट्रेट का स्वयं निर्मित भवन बन जाने के उपरांत महिला बाल विकास विभाग के एक कार्यालय ने उक्त कक्ष खाली कर दिया है, किंतु महिला बाल विकास विभाग के अन्य विभाग ने रात और रात महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक एक में महाविद्यालय के प्राचार्य की अनुमति के बिना, अवैधानिक रूप से अपना सामान रख लिया। और तभी से अपने कार्यालय का संचालन यहीं से कर रहा है। कक्ष क्रमांक 1 के सामने बाली महाविद्यालय की गैलरी मैं भी इस कार्यालय का फर्नीचर फर्श से लेकर छत तक इस प्रकार रखा गया है, की पूरी गैलरी भरी हुई है, ऑडिटोरियम तक पहुंचने का रास्ता भी ब्लॉक है। इस संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 6000 हो चुकी है, जिसके कारण महाविद्यालय में स्थान अभाव का घोर संकट महसूस होता है।
महाविद्यालय को वर्ल्ड बैंक परियोजना से सामग्री प्राप्त हो रही है, जिसे सुव्यवस्थित किया जाना है, इसके अतिरिक्त विगत वर्ष में संपन्न हुए महालेखाकार कार्यालय ऑडिट ग्वालियर द्वारा महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक एक में अन्य कार्यालय के संचालन के बारे में आक्षेप प्रस्तुत किया गया है। उक्त सभी बातों को देखते हुए कलेक्टर को महाविद्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 1 को महिला बाल विकास विभाग से खाली कराने आदेशित किया जाना चाहिए,
इसी मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में 2017 से महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्यों द्वारा पत्र के माध्यम से कलेक्टर से महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 को खाली कराए जाने के संबंध में आग्रह किया गया, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सात दिवस में महाविद्यालय कक्ष खाली नहीं हुआ तो हम सामान उठा कर बाहर रख देंगे। वहीं प्राचार्य ने बताया 2005 के पूर्व से यहां महिला बाल विकास का कार्यालय है, समय-समय पर सभी पूर्व के प्राचार्यों के द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर कक्ष को खाली कराने का आग्रह किया गया। इसकी वजह से काफी दिक्कत आती है बाहरी लोगों का आना-जाना बना रहता है। विभाग का सामान आने से रास्ते में ट्रक सामान खाली करने लग जाता है जिससे आने जाने में दिक्कत होती है। कक्ष खाली होने से महाविद्यालय में जगह को लेकर परेशानी नहीं होगी।
बापू की प्रतिमा की सफाई कर पहनाई माला-
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को सुबह जनभागीदारी के अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज सहित सदस्यों द्वारा नेहरू महाविद्यालय स्थित बापू की प्रतिमा की पानी से धुलाई कर सफाई की गई एवं उन्हें कच्चे सूत की तिरंगा माला पहनाई गई।