‘15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए…कहां गए, पता नहीं चलेगा’: Navneet Rana

स्वतंत्र समय, हैदराबाद

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट पुलिस हटाने वाले बयान पर भाजपा की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ( Navneet Rana ) ने पलटवार किया है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे। अब भाजपा नेता नवनीत राणा ने उनके गढ़ में पहुंचकर इसका जवाब दिया है। बीजेपी लीडर ने कहा कि मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा। नवनीत राणा हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने बयान पर जवाब दिया है।

Navneet Rana ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया

नवनीत राणा ( Navneet Rana ) ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी को चैलेंज किया है। नवनीत राणा ने भरी सभा ने कहा, ‘छोटा बोलता है कि 15 मिनट पुलिस को हटा दो हम दिखाएंगे। मैं बोलती हूं कि छोटे तुम 15 मिनट बोल रहे हो, हम बोल रहे हैं कि 15 सेकंड अगर पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए और कहां गए पता भी नहीं चलेगा।’ नवनीत राणा के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले बयान दिया था और कहा था कि यदि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम बता देंगे।

एक्स पर शेयर किया वीडियो

नवनीत राणा ( Navneet Rana ) ने अपने इस बयान का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दोनों ओवैसी भाइयों को भी टैग किया है। वहीं, नवनीत राणा के इस बयान पर एआईएमआईएम उनपर हमलावर हो गई है। एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता चुनाव के दौरान इस तरह का बयान दे रहे हैं। अगर हमारे किसी नेता ने ऐसा बयान दिया होता तो वो सलाखों के पीछे होता।

माधवी लता ने दी सफाई, बोलीं…15 मिनट वोट डालने के लिए निकालो

भाजपा सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान के बाद से हैदराबाद का सियासा पारा बढ़ा गया है। इसी बीच हैदराबाद की भाजपा उम्मीदवार माधवी लता उनके समर्थन में उतर आई हैं, उन्होंने कहा कि उनका मतलब था कि 15 मिनट का समय निकाल कर वोट डालने जाएं भडक़ाऊ भाषण में शामिल होने न जाएं। हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान अमरावती लोकसभा सांसद नवनीत राणा के एक बयान के बाद से हैदराबाद में सियासत गर्मा चुकी है। उनके इस बयान के बाद से उन पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर नवनीत राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चुनावी सभा में कहती हैं कि कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए। अब हैदराबाद सीट की भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता उनके समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी को धमकी नहीं देते। हम यह नहीं कहते कि 15 मिनट के लिए पुलिस बल हटा लें। हमारा कहना है कि 15 सेकेंड क्यों 15 मिनट निकालो अपना वोट डालने के लिए। भडक़ाऊ भाषण में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि विकसित भारत हमारा लक्ष्य है, सबका साथ, सबका विकास पर हमें काम करना है। यही हमारा मतलब भी है।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए Navneet Rana ने कही थी यह बात

नवनीत राणा ( Navneet Rana ) ने ने हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि छोटा भाई, बड़ा भाई न। छोटा बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं? छोटे को ये कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे। हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहा को गया। सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम लोग मंच पर आ गए।