स्वतंत्र समय, वाराणसी
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के तहखाने में व्यास जी की पूजा शुरू होने के बाद श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा है कि अगर हमारे तीन मंदिर (अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि) हमें शांति से मिल जाएं तो हम बाकी बातें भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर तीन मंदिर मुक्त हो गए तो हमें अन्य मंदिरों की ओर देखने की भी इच्छा नहीं है क्योंकि हमें भविष्य में रहना है, अतीत में नहीं। ज्ञानवापी मामले को लेकर स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि मैं हाथ जोड?र अपील करता हूं कि ये तीनों मंदिर (अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि) हैं क्योंकि ये आक्रमणकारियों द्वारा किए गए हमलों के सबसे बड़े निशान हैं। इससे लोगों को दर्द होता है, अगर वे (मुस्लिम पक्ष) इस दर्द को शांति से समझ सकें तो इसे इससे भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
तहखाने पर पूजा पर रोक मामले में सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में पूजापाठ पर रोक लगाने सहित ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की सुनवाई आज होगी। मसाजिद कमेटी की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि ज्ञानवापी में पूजा पाठ के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करेंगे। रिवीजन तैयार करने में समय लगेगा। इसलिए गत 31 जनवरी के आदेश का क्रियान्वयन कम से कम 15 दिन के लिए स्थगित किया जाए। वहीं 1991 के मूल विवाद के मामले में भी आज जिला कोर्ट में सुनवाई होगी।