अगर आप भी दाद, खाज और खुजली से हैं परेशान, तो इन घरेलु उपायों से पाए निजात

दाद,खाज और खुजली ऐसी समस्या आजकल आम हो गई है। यह समस्या सिर्फ एक इंसान तक सीमित नहीं रह गई है। अगर किसी एक को दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याएं होती है तो फिर आसपास के लोगों को भी फैलने का खतरा रहता है असल में देख फंगल इंफेक्शन है। जो शरीर की त्वचा में कहीं भी हो सकता है। ऐसे में आपको बार-बार स्किन को खुजलाने की जरूरत पड़ती है। जिससे रैशेज भी हो सकते हैं इस परेशानी का हल हम आपको आसान घर के उपायों से बताएंगे।

इन चीजों से मिलेगा दाद खाज और खुजली जैसी समस्याओं में राहत

1. नारियल तेल

नारियल तेल कई बीमारियों के लिए उपयोगी है इस तेल को लेमनग्रास और तिल के तेल के साथ मिक्स कर लें और फिर पेस्ट को खुजली वाले एरिया में लगाए इसे परेशानी से जल्द निजात मिलेगी।

Also Read – Small Business Idea: सिर्फ 20 हजार रुपए लगाकर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

2. नीम

नीम में औषधि के गुण पाए जाते हैं दाद खाज खुजली जैसी समस्याओं के लिए नीम के पत्ते को रामबाण की तरह उपयोग किया जाता है इन पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और खुजली वाली जगह पर लगा ले नीम में फंगस को मारने की ताकत होती है।

3. सनाय

सनाय का पौधा जिससे कैसिया एन्गस्टिफोलिया भी कहते हैं इस पौधे को पीसकर मलहम तैयार कर लें। इससे दाद, खाज, खुजली वाली जगह पर लगा ले। इसे लगाने से इस समस्या में जल्द से जल्द राहत मिलेगी।

4. हल्दी

हल्दी को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी के टुकड़ों को पानी में मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और अब चाहे तो उसका डायरेक्ट पाउडर भी उपयोग में ले सकते हैं और फिर इसे इफेक्टेड एरिया पर लगा लें और सूखने का इंतजार करें फिर एक बार फिर लेयर एड करें। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर दाद गायब हो जाएगी और खुजली से छुटकारा मिल जाएगा।