क्या आप भी शहर के शोर शराबे से दूर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे है? क्या आप भी मानसून के इस सुहावने मौसम में किसी प्रकृतिक जगह को खोज रहे है, तो आपकी तलाश खत्म हुई क्योकि आज हम आपको उत्तराखंड का एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे। जहां के प्राकृतिक नज़ारे आपका मन मोह लेंगे। यहां के देवदार और बलूत के पेड़ इस जगह की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते है। ये जगह चारो तरफ से हरयाली से घिरी हुई है।
उत्तराखंड का नाम सुनकर तो आपको पता चल ही गया होगा की हम बात कर रहे है। ‘रानी का मैदान’ से प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन “रानीखेत” की यहां के प्राकृतिक नज़ारे देखकर ऐसा लगता है जैसे आप सपनो के शहर में हो। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है, तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
रानीखेत का इतिहास :
लोक कथाओ के मुताबिक इस हिल स्टेशन की खोज राजा सुखरदेव की पत्नी रानी पद्मिनी ने की थी। ऐसा कहा जाता है की एक बार रानी यहां से गुजर रही थीं, उस समय उन्होंने रानीखेत की खूबसूरती देखी। उन्हें यह जगह इतनी पसंद आई की उन्होंने राजा से यहां ठहरने की बात कही जिसके बाद राजा ने उनकी बात मानकर रुकने का फैसला किया और इस जगह का नाम रानीखेत रख दिया।
रानीखेत में आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद तो लगे ही साथ ही आप यहां के कई धर्मिक स्थलों की यात्रा भी कर सकते है। आप रानीखेत जाने की प्लानिंग कर रहे है, तो यहाँ के 700 साल पुराने झूला देवी मंदिर जाना न भूले ये मंदिर आपको उत्तरखंड के संस्कृति से जोड़ेगा। इसके बाद आप मनकामेश्वर मंदिर भी जा सकते है आपको ये जानकर कर हैरानी होगी की इस मंदिर का ध्यान भारतीय सेना रकती है , इस मंदिर को देखने लोग दूर दूर से आते है।
अगर आप भी गोल्फ खेलने में रूचि रखते है, तो आपको शीतलखेत जरूर जाना चाहिए । ये रानीखेत से करीब 1 घंटे की दुरी पर स्थित है। ये एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है इसकी एंट्री फीस 150 रुपये है।
कैसे पहुंचे :
हवाई यात्रा – रानीखेत के पास ,अड्डा पंतनगर का हवाई अड्डा है। ये रानीखेत से 119 किमी की दूरी पर स्थित है। यहा से रानीखेत जाने के लिए आप टैक्सी या कैब ले सकते हैं।
रेल मार्ग – रानीखेत के पास काठगोदाम रेलवे स्टेशन है, जो रानीखेत से 80 किमी दूर है। इसके बाद आप टैक्सी या बस से रानीखेत जा सकते है।
सड़क मार्ग – रानीखेत देहरादून से 318 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। यहां आप कार , बस और टैक्सी से यात्रा कर सकते है। आगर आप सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं तो आप सफर का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे।