बिजनेस के लिए पैसा चाहिए तो यहां मिलेगा 5 मिनट में10 लाख रुपए तक का Loan, ऐसे करें अप्लाई

कोविड-19 महामारी एक ऐसा दौर था जिसमे कई लोग भूखे रह गए तो कई लोगों की नौकरियां भी चले गई। जिसके बाद अपना बिजनेस शुरू करने की दृढ़ता लोगों में देखी गई थी। हालांकि, अगर आइडिया हो, काम करने की ललक हो, लेकिन काम शुरू करने की लिए पूंजी न हो तो बहुत से आइडिया पहले स्टेज पर ही मर जाते हैं। लेकिन अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको पूंजी की जरूरत है तो आप बिजनेस लोन लेने पर विचार कर सकते हैं। केंद्र सरकार कोविड महामारी के पहले से ऐसी ही एक योजना चलाती है, जिसमें उद्यम करने की चाह रखने वालों को लोन दिया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री Mudra Loan Yojana (PMMY) का आगाज किया गया था। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बिजनेसमैन को अपना नया वर्क स्टार्ट करने या पहले से ही प्रारंभ किए गए व्यापार को कई गुना तक आगे बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से Rs.50000/- से दस लाख रूपए तक के ऋण को प्रदान करने की मूलभूत व्यस्था की गई है। यह एक निर्धन ऋण योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा छोटे बिजनेसमैन को बैंक से सरल शर्तो में लोन देने की मूलभूत सहूलियत प्रदान की गई हैं।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pradhan Mantri Mudra Yojana को तीन भागों- शिशु ऋण, किशोर ऋण, तरुण ऋण में बांटा गया है। इससे लाभार्थी के बिजनेस के ग्रोथ और डेवलपमेंट के स्टेज के आधार पर तय किया जाता है कि उसे किस स्टेज में लोन मिलेगा। शिशु में आपको 50,000 रुपये तक, किशोर में 50,000 से 5 लाख तक और तरुण में आपको 5 लाख से 10 लाख तक लोन मिलता है।

ये योजना 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से मुद्रा योजना को प्रारंभ किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे भारतीय युवाओं को और मजदूरों को और छोटे बिजनेस को ऋण उपलब्ध करना हैं। इसके जरिए छोटे बिजनेसमैन को अपने धंधे या फिर अपने व्यापारको बड़े स्तर तक ले जाने के लिए विकसित करने हेतु शुरू की गई हैं। योजना का लाभ उठा कर जरूरतमंद व्यक्ति मुख्यधारा में स्वयं को जोड़ पाएंगे। इस स्कीम के तहत मिलने वाले ऋण को तीन भागों में विभाजित किया गया है जो कि इस प्रकार से है।

PM Mudra Loan skim 2023 का आगाज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण स्कीम के अंतर्गत भारत देश के वासियों को 1000000 रुपए तक की फाइनेंसियल सहायता उपलब्ध की जा रही है। यदि आप भी अपना छोटा बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या किसी भी व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप पीएम मुद्रा लोन स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा अच्छा खासा ऋण उधार ले सकते हैं।

इस खबर के द्वारा हम आपको PM Mudra Loan Scheme 2023 जुड़ी हुई सभी विस्तृत जानकारी जैसे अप्लाई प्रोसेस क्या है, अप्लाई हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, इसी के साथ योग्यता,लाभ आदि के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करवा रहे हैं। यदि आप भी PM Mudra Loan Scheme 2023 का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस संपूर्ण सूचना को शुरुआत से अवश्य पढ़ें।

लोन प्रकार टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
मुद्रा योजना के प्रकार शिशु, किशोर और तरुण
लोन राशि
  • शिशु योजना के तहत: ₹50,000 तक
  • किशोर योजना के तहत: ₹50,001 – ₹5,00,000
  • तरुण योजना के तहत: ₹5,00,001 – ₹10,00,000
ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक
कोलैटरल / सिक्योरिटी ज़रूरी नहीं है
भुगतान अवधि 12 महीने से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस शून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%, बैंक/ लोन संस्थान पर निर्भर करती है

अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना

बैंक/NBFC/फिनटेक ब्याज दर (प्रतिवर्ष)
बजाज फिनसर्व   9.75% – 25% प्रति वर्ष अप्लाई करें
एचडीएफसी बैंक 10.00% – 22.50% प्रति वर्ष अप्लाई करें
IIFL फाइनेंस 11.25% – 33.75% प्रति वर्ष
फ्लेक्सी लोन 1% प्रति माह से शुरू
ZipLoan 1% – 1.5% प्रति माह (फ्लैट ब्याज दर)
आईसीआईसीआई बैंक  12.25% – 13.35% प्रति वर्ष अप्लाई करें
ऐक्सिस बैंक  14.65% – 18.90% प्रति वर्ष अप्लाई करें
Indifi फाइनेंस 15% – 24% प्रति वर्ष अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक 16% – 19.99% प्रति वर्ष अप्लाई करें
आरबीएल बैंक 17.85% – 21.35% प्रति वर्ष अप्लाई करें
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस 1.5% – 2% प्रति माह अप्लाई करें
टाटा कैपिटल फाइनेंस 19% प्रति वर्ष से शुरू अप्लाई करें
नियोग्रोथ फाइनेंस  24% प्रति वर्ष (APR) अप्लाई करें
हीरो फिनकॉर्प 26% प्रति वर्ष तक