स्वतंत्र समय, भोपाल
काफी समय बाद राज्य सरकार ने 18 आईएफएस ( IFS ) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें से कई अफसरों की परफार्मेंस रिपोर्ट अच्छी नहीं मानी गई है। उधर, 11 राज्य वन सेवा (एसीएफ)को भी बदल दिया है।
IFS अधिकारी वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
जे देवाप्रसाद सीसीएफ कार्य आ. छिंदवाड़ा क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व
रमेशचंद्र विश्वकर्मा सीएफ कार्य आ. जबलपुर सीएफ पीसीसीएफ मुख्यालय
आदर्श श्रीवास्तव सीएफ कार्य आयोजना इंदौर सीएफ शिवपुरी वन वत्तृ
हरिशंकर मिश्रा सीएफ कार्य आ. सिवनी सीएफ पीसीसीएफ मुख्यालय
पीएन मिश्रा सीएफ समाजिक वा. होशंगाबाद सीएफ इंदौर वन वत्तृ
नरेश यादव सीएफ सामाजिक वा. ग्वालियर सीएफ वन वत्तृ छतरपुर
प्रदीप मिश्रा डीएफओ देवास वनमंडल डीएफओ इंदौर वनमंडल
नेहा श्रीवास्तव डीएफओ दक्षिण बालाघाट डीएफओ उत्तर बालाघाट
सीमा द्विवेदी उप वनसंरक्षक जबलपुर डीएफओ सामाजिक वानिकी जबलपुर
अमित चौहान उप वनसंरक्षक निगम डीएफओ देवास वनमंडल
बालासुब्रमणी एन उप वनमंडलाधिकारी डिंडौरी डीएफओ सामाजिक वानिकी खंडवा
वीरेंद्र कुमार पटेल उप वनमंडलाधिकारी बैतूल डीएफओ देवास उत्पादन
गौरव जैन उप नमंडलाधिकारी जैतपुर डीएफओ सामाजिक वानिकी सागर
निधि चौहान उप वनमंडलाधिकारी खंडवा वनमंडल भोपाल
श्रेयस श्रीवास्तव उप वनमंडलाधिकारी बैतूल डीएफओ सिवनी उत्पादन
डेविड व्यंकटराव उप वनमंडलाधिकारी नौरादेही उप वनसंरक्षक वन विकास निगम
नम्रता बिजौरिया उप वनमंडलाधिकारी कुरई डीएफओ खंडवा उत्पादन
अरिहंत कोचर उप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर डीएफओ दक्षिण बालाघाट
ये अफसर प्रमोट
हेमलता शाह रालामंडल इंदौर से प्रभारी डीएफओ शाजापुर, आशीष बंसोड श्योपुर वनमंडल से प्रभारी डीएफओ बड़वानी, विद्याभूषण सिंह कान्हा टाइगर रिजर्व से प्रभारी डीएफओ बुरहानपुर, गौरव कुमार मिश्रा पश्चिम बैतूल से प्रभारी डीएफओ दक्षिण सिवनी, तरुणा वर्मा वन विद्यालय बैतूल से प्रभारी डीएफओ उत्तर शहडोल, हेमंत यादव उत्तर सागर से प्रभारी डीएफओ विदिशा पदस्थ किया है।