IG Rajesh Sharma का साइलेंट अटैक से निधन

स्वतंत्र समय, भोपाल

आईजी ( IG ) के पद पर पदस्थ गुना निवासी राजेश शर्मा ( Rajesh Sharma  ) का निधन हो गया। उनका दो महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था, इसके बाद वह ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैंप में पदस्थ थे। दो वर्ष बाद उनका रिटायरमेंट था।

गुना से प्रारंभिक शिक्षा की थी IG राजेश शर्मा ने

बताया जा रहा है कि आईजी ( IG ) राजेश शर्मा अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह टेकनपुर में ही थे, साथ वाले उन्हें बीएसएफ के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि राजेश शर्मा की शुरूआती शिक्षा गुना शहर के आर्य समाज मंदिर से हुई। यहीं से उन्होंने कक्षा 11वीं पास की। इसके बाद उन्होंने शासकीय पीजी कॉलेज से बीकॉम किया, फिर यहीं से एलएलबी की। वर्ष 1987 में उनका चयन पीएससी में हुआ, वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वर्ष 1988 में उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पोस्टिंग मिली।