आईआईएम इंदौर में कल 27 जून गुरुवार से 4 नए कोर्स की बैच की शुरूआत हुई है। इसमें 639 छात्रों ने नए अकादमिक सेशन की शुरूआत की है। इस साल 639 में से 200 छात्राएं है और 439 छात्र है। 27 विद्यार्थियों ने अपनी पिएचडी की भी शुरूआत की है। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के चौथे वर्ष के नए बैच शुरू हो गए है।
कुल प्रतिभागियों में 31% से ज़्यादा महिलाएं है। एचआर मैनेजमेंट प्रोग्राम में 33 में से 31 विद्यार्थी महिलाएं है, जो की 93.94% है। पिएचडी में भी 27 में से करीब आधी 14 प्रतिभागी महिलाएं है। बैच का लोकार्पण आईआईएम इंदौर के निर्देशक प्रो. हिमांशु राय ने किया।
बीते सेशन में गांव में की पढ़ाई को किया पुरस्कृत
इस मौके पर सर्वश्रेठ रूरल एन्गेजमेन्ट प्रोग्राम रिपोर्ट 2023 के लिए 2 ग्रुप्स को सर्टिफिकेट दिए गए। बीते सेशन में रूरल एन्गेजमेन्ट प्रोग्राम 18 से 22 दिसंबर तक मप्र सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की मदद से 19 जिलों में 101 गांवों में हुआ। यह आरईपी ‘जल शक्ति अभियान:कैच द रेन’ और पोल्ट्री शेड की पढ़ाई करने के लिए आयोजित किया गया था। इसमें मनरेगा के अंदर बनाए गए निर्माण और उसके आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण पर हुए प्रभाव का विश्लेषण किया गया। कुल 101 गांव का सर्वेक्षण किया गया और एक रिपोर्ट बनाई गई थी। 2 गांव की रिपोर्ट को सर्वश्रेठ आरईपी रिपोर्ट के रूप में चुना गया। इसके अलावा, एक बेस्ट वीडियो रिपोर्ट ग्रुप को भी सर्टिफिकेट दिया गया।