Ikkis Box Office Day 2: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ ने पकड़ी रफ्तार, हिट होने के लिए चाहिए 120 करोड़!

Box Office : नए साल के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर चर्चा का विषय बनी हुई है। 1 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी। अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो बताते हैं कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बरकरार है।
अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत स्टारर इस फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद बड़ी फिल्मों जैसे ‘अवतार फायर एंड ऐश’ और ‘धुरंधर’ से है। इसके बावजूद, फिल्म अपनी जगह बनाने में सफल दिख रही है।
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस हाल
इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इक्कीस’ ने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये का बेहतरीन कलेक्शन किया था। दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई की रफ्तार जारी है। दोपहर 3:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 80 लाख रुपये कमा लिए हैं।

इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 7.80 करोड़ रुपये हो चुका है। हालाकि, यह डेटा अभी शुरुआती है और रात के शो के बाद अंतिम आंकड़ों में बदलाव संभव है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगर फिल्म का ‘वर्ड ऑफ माउथ’ अच्छा रहा, तो आने वाले दिनों में इसकी कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
हिट होने का गणित: बजट और कमाई
बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म की सफलता उसके बजट और कमाई के अनुपात पर निर्भर करती है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस’ का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में हुआ है।
फिल्म इंडस्ट्री के सामान्य ‘हिट रूल’ के अनुसार, किसी फिल्म को हिट की श्रेणी में आने के लिए अपनी लागत का दोगुना कमाना होता है। इस हिसाब से ‘इक्कीस’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट घोषित होने के लिए कम से कम 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। फिलहाल फिल्म अपने शुरुआती दिनों में है, इसलिए असली तस्वीर पहले वीकेंड के बाद ही साफ हो पाएगी।
फिल्म से जुड़ी खास बातें
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं, जो अमिताभ बच्चन के नाती हैं। इस फिल्म के जरिए वे अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म की कास्टिंग भी काफी दिलचस्प है। इसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक अहम भूमिका में हैं, और यह उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जयदीप अहलावत का अभिनय भी फिल्म का एक मजबूत पक्ष माना जा रहा है। दर्शकों को उम्मीद है कि श्रीराम राघवन का निर्देशन और देशभक्ति का जज्बा फिल्म को लंबी रेस का घोड़ा साबित करेगा।