अवैध कालोनी में लोन देने वाली बैंकों पर CBI की नजर


राजेश राठौर
EXCLUSIVE

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर के फर्ज़ी कालोनाइजर, बिल्डर और फार्म हाउस में किसी भी प्रापर्टी पर लोन देने वाली बैंकों पर सीबीआई ( CBI) की नजर पड़ गई है। ‘फर्ज़ी लोन’ दिलाकर बिल्डर और कालोनाइजर को फायदा पहुंचाने वाले बैंक मैनेजर कभी भी जेल जा सकते हैं। ‘काले धन को सफेद’ करने के लिए प्रापर्टी खरीदने वालों पर भी निग़ाह है।

CBI तक पहुंची हैं शिकायतें

पूरे हिन्दुस्तान में जिस तरह से इंदौर में जमीन, प्लाट, दुकान, मकान, शोरूम, फार्म हाउस, गोडाउन जैसी प्रापर्टियों के दाम तेजी से बढ़ रहे थे। उसको लेकर सीबीआई ( CBI ) तक कई शिकायतें पहुंची हैं। इन शिकायतों की जांच भी गोपनीय रूप से चल रही है। खासतौर से वो बैंक मैनेजर घेरे में आ रहे हैं, जिन्होंने ‘अवैध कालोनियों और अवैध मल्टियों’ में सरकारी दस्तावेज देखे बिना लाखों-करोड़ों के लोन दे दिए, ये सब जल्द ही पकड़े जाएंगे। प्रापर्टी में आई ‘घनघोर मंदी’ के कारण कई प्रापर्टी के मालिक बैंकों के कर्ज की किस्त नहीं भर पा रहे हैं। अब बैंक भी इस मामले में सख्त होती जा रही है। जिन्होंने लगातार तीन किस्तें जमा नहीं करवाईं, उनकी सम्पत्ति नीलाम करने की तैयारियां चल रही है। आने वाले दिनों में बैंकें कई प्रापर्टी नीलाम करने की सार्वजनिक सूचना देने की तैयारी कर रही है। जरूरत से अधिक प्लाट, मकान, दुकान खरीदने वाले अब परेशान हैं कि बैंकों की किस्त कैसे भरेंगे । कई बैंक वालों ने बकायादारों की सम्पत्ति पर नोटिस चस्पा करने की तैयारी भी कर ली है।