शहर के बीच हो रही है अवैध पार्किंग हो सकती है बड़ी दुर्घटना

मोहन योगी/ओबैदुल्लागंज- नगर के अंबेडकर चौराहे के पास से कृषि उपज मंडी व भोपाल मार्ग का एप्रोच तिराहा है। इस तिराहे पर भारी वाहनों के पार्किंग का अड्डा बना हुआ है। इसकी वजह से इन मार्गों पर आवागमन में भारी असुविधा का सामना आम लोगों के अलावा सीएम राइस स्कूल के बच्चों को भी करना पड़ता है। ऐसे में हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, साथ ही जाम की स्थिति भी बनती है।

अंबेडकर तिराहे पर कई दिनों से वाहन चालकों द्वारा नियम विरूद्घ वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इस ओवर ब्रिज मार्ग पर अनाज मंडी होने से ट्रैक्टर ट्राली, एवं ट्रक साथ खड़े रहते हैं अर्जुन नगर एवं हिरानियां होने से बस्ती की समस्त आवाजाही इसी रोड से होती है। भोपाल।नर्मदा पुरम रोड पर विभिन्न शासकीय कार्यालय जनपद पंचायत,, सीएम राइस स्कूल, महिला प्रशिक्षण केंद्र एवं वीर सावरकर कॉलेज कार्यालय आदि भी इस मार्गों पर होने से शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी दिनभर निकलते हैं, जिससे यह मार्ग व्यस्ततम हो गया है। इसी तिराहे पर रोजाना ट्रक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन लाकर खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।

इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को ध्यान दिलाया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंडी में हर दिन अनाज की आवक भी बहुत होती रही है। इसके कारण सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। यहां हादसे का डर बना रहा है। साथ ही जाम की स्थिति भी बार-बार बनती है। इसी तिराहे के समीप नगर परिषद ऑफिस उप तहसील ऑफिस होने से। आवागमन का दबाव ज्यादा रहता है
इनका कहना

यहां पर ट्रक और ट्राली मैजिक टेंपो खड़ी रहती हैं इसके चलते हमारे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी यहीं से आते जाते दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है हमने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है। – सीएम राइस विद्यालय चंद्रावती अतुलकर प्राचार्य
इनका कहना
वाहन चालकों को समझाइश दी गई है खतरनाक जगह पर पार्किंग ना करें नहीं तो वैज्ञानिक कार्यवाही की जावेगी
टीआई संदीप चौरसिया