अवैध रेत का परिवहन, नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर रेत से भरी ट्रॉली के साथ जप्त।

अवैध रेत परिवहन अतरेटा थाना प्रभारी शशांक शुक्ला की कार्यवाही।

आशुतोष मिश्रा/दतिया। जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में रविवार को अतरेटा थाना क्षेत्र मे एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर रेत से भरी ट्रॉली के साथ जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतरेटा थाना प्रभारी शशांक शुक्ला द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सोनालिका ट्रैक्टर डीआई 745 मरसैनी घाट से अवैध रूप से चोरी का ट्रैक्टर भरकर मरसैनी बुजुर्ग गांव होते हुए चरोखरा तरफ जा रहा है।

प्राप्त सूचना पर अतरेटा थाना प्रभारी शशांक शुक्ला पुलिस बल के साथ मरसैनी बुजुर्ग तिराहा पहुंचे जहां सोनालिका ट्रैक्टर रेत से भरी ट्रॉली के साथ आता दिखा जिसे रोका तो ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा घेर कर पकड़ा एवं ड्राइवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बहादुर यादव पुत्र लाखन सिंह यादव उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम धौर्रा भगुवापुरा जिला दतिया का होना बताया। जब चालक से रेत के संबंध में रॉयल्टी मांगी तो उसने बताया कि उसके पास किसी भी प्रकार की रॉयल्टी नहीं है। चालक चोरी से रेत भरकर मरसैनी घाट से लाया था। इस कार्यवाही में मामले को थाना अतरेटा मे अपराध क्र 11/23 धारा 379, 414 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में अतरेटा थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, सउनि राजबहादुर, प्रधान आरक्षक जयवीर, आरक्षक आशीष यादव की सराहनीय भूमिका रही।