IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert Today: नवंबर महीने के अंत के पहले ही देश के भिन्न भिन्न राज्यों के वातावरण में बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे है। जहां एक ओर साइक्लोनिक तूफान मिधिली दुर्बल होकर उत्तरी त्रिपुरा और अड़ोस पड़ोस के क्षेत्रों में कम नमी के इलाके में बदल गया है वही दूसरी ओर उत्तर भारत में सर्दी का प्रभाव अत्यंत भयावह रूप लेते जा रहा है। इधर दक्षिण के राज्यों में भारी से अत्यंत तीव्र वर्षा का सिलसिला बरकरार है।

दिल्ली-यूपी-बिहार में इस प्रकार रहेगा मौसम

दरअसल मौसम कार्यालय के अनुसार, दिल्ली में आज अधिक से अधिक टेंपरेचर 27 डिग्री और कम से कम टेंपरेचर 14 डिग्री के पास बने रहने की आशंका जताई गई है लेकिन 20 नवंबर के बाद सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा छाने के संकेत भी जताए गए है, जहां 23 नवंबर तक कम से कम पारा 10 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। वही यूपी में इस सप्ताह अल्प टेंपरेचर दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा। आगामी दो से तीन दिनों में फिर से अल्प पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की भारी कमी आ सकती है और रात्रि में वातावरण काफी हद तक शीतल बना रहेगा। इधर हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते के बीच मौसम स्पष्ट बना रहेगा लेकिन जम्मू, उत्तराखंड में पारे में भारी कमी रिकॉर्ड की जाएगी।

बिहार में पछुआ के चलते दिन-रात सर्दी का भीषण प्रभाव रहेगा

यहां बिहार के पारे में कमी रिकॉर्ड जाएगी। इसके अतिरिक्त इतवार को पूर्वी और दक्षिणी असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के दूसरे दूसरे भागों में घना कोहरा डेरा डाले की आशंका जताई गई है।राजस्थान में अगले 24 घंटे में रात के पारे में और भी ज्यादा कमी रिकॉर्ड की जा सकती है और अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा। आगामी 2-3 दिन कुछ भागों में कोहरे की गंभीर स्थितियां जारी रहने की आशंका जताई गई है। जिस पर नवंबर के अंतिम हफ्ते में एक बेहद स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आंशिक असर का अंदेशा जताया गया है, जिसके बाद प्रचंड सर्दी देखने को मिल सकती है।

इन राज्यों में अफलातून वर्षा की चेतावनी

  • असल में भारतीय मौसम कार्यालय ने आज इतवार को नॉर्थईस्ट राज्यों असम, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में भारी अत्यंत तीव्र वर्षा की आशंका जताई है। कोयंबटूर, कोझिकोड और अन्य अड़ोस पड़ोस के क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की आशंका है।

     

  • साइक्लोनिक तूफान के चलते 19 और 20 नवंबर को तमिलनाडु और केरल में भी शानदार वर्षा हो सकती है।

     

  • इस बीच मछुआरों को समुंदर में न जाने की राय दे दी गई है। अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से तीव्र वर्षा , तमिलनाडु केरल में मामूली से भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र वृष्टि हो सकती है।

     

  • मिजोरम, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, दक्षिणी कर्नाटक, मणिपुर और नागालैंड में भी मामूली वृष्टि हो सकती है। 21 नवंबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश में और 22 नवंबर को तमिलनाडु में भिन्न भिन्न जगहों पर तेज बारिश प्रारंभ रहने की आशंका जताई गई है।