IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert Today: बीते कई दिनों से मौसम कार्यालय (IMD) के नए और ताजे अपडेट के अनुसार कश्मीर घनी काली धुंध समेत शीतलहर चलने का आगाज भी हो गया है। जहां देश के उच्च भागों में आज वर्षा और कहीं कहीं जगहों पर स्नोफॉल के संकेत जता दिए गए हैं तो नीचे के भागों में भी वर्षा का दौर निरंतर बरकरार रहने वाला है। ऐसे में वीरवार को भयंकर सर्दी के चलते स्थानीय लोगों का सर्द हवाओं से जीना दुश्वार हो सकता हैं। वहीं दूसरे पहाड़ी राज्यों में भी स्नोफॉल का अंदेशा लगाया गया है। इस प्रकार कई राज्यों में आज कहरभरी वृष्टि (Heavy rainfall) की भविष्यवाणी जारी कर दी गई हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं देशभर के मौसम (Mausam) का मिजाज कैसा रहने वाला हैं।

दिल्ली के मौसम का मिजाज

यहां दिल्ली में कल यानी बुधवार को ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मध्यम से एक डिग्री अल्प है, जबकि AQI ‘अत्यंत बेकार’ केटेगरी में रिकॉर्ड किया गया। मौसम कार्यालय के मुताबिक आज शाम साढ़े पांच बजे शहर में दृश्यता 65 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई हैं। जिसमें मौसम कार्यालय ने दिन के बीच खास तौर से आकाश स्पष्ट रहने और कोहरा छाए रहने का अंदेशा जताया था। जिस पर वीरवार को आज दिल्ली का टेंपरेचर अधिक से अधिक 25 डिग्री और कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अंदेशा जताया है।

यूपी के मौसम का मिजाज

यहां बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन में कोहरा या शीतलहर और बाद में आकाश साफ रहेगा और न्यूनतम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक पारा 28 डिग्री सेल्सियस के पास बना रह सकता है। जिधर नोएडा की बात करें तो यहां भी दिन के समय धुंध छाई रहेगी। यहां न्यूनतम कम से कम पारा 14 और अधिक से अधिक टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस के पास बना रह सकता है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि तटीय कोंकण इलाका और गोवा सहित महाराष्ट्र के छिटपुट भागों में 23 नवंबर यानी आज से 27 नवंबर तक दवाब वाली पछुआ हवाओं के चलते मामूली से भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। मौसम कार्यालय के एक बड़े अफसर ने यह खबर दी है कि मुंबई और इसके अड़ोस पड़ोस के जिले कोंकण शासकीय कार्यालय का भाग है। जहां पुणे में IMD के मौसम अनुमान कार्यालय के मुख्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘तेज पछुआ हवाओं के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में वर्षा होने की आशंका जताई गई है। 23 से 27 नवंबर तक इन इलाकों में मामूली से भारी वर्षा हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि 24 से 27 नवंबर के समयांतराल के समय, पश्चिमी महाराष्ट्र में स्थापित पुणे में गरज समेत भारी संख्या वर्षा की आशंका जताई गई थी।

असल में केरल के तमाम हिस्सों में तेज बरसात बरकरार रहने के दौरान मौसम कार्यालय (IMD) ने वीरवार को इडुक्की और पतनमतिट्टा जिले में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी भी जारी कर दी है। कन्नूर और कासरगोड को छोड़कर बचे अन्य शेष समस्त जिलों के लिए येलो अलर्ट की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। IMD के इसी ताजे के अनुसार तमिलनाडु के ऊपर साइक्लोनिक चक्र के चलते अगले 5 दिन निरंतर केरल में गरज और बिजली गरजने के साथ भारी वर्षा होने का अंदेशा जताया गया है। केरल में 23-24 नवंबर के दौरान भिन्न भिन्न जगहों पर तेज वर्षा हो सकती है।

पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के पश्चात सतत वर्षा का धुआंधार क्रम जारी रहा। जिसके चलते शासन को बुधवार को संबंधित इलाके के विद्यालयों में अवकाश जारीकरना पड़ा। वर्षा से मध्यम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावशील हो रहा है और नीचे के क्षेत्रों में जल एकत्र हो जाने से ट्रैफिक भी बाध्य हो रहा हैं।