IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, ठंड का बढ़ेगा प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert Today: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप पुनः प्रारंभ होने वाला है। जबकि दिसंबर का पहला सप्ताह गुजरने तक आम जनता को कंपकंपा देने वाली ठंड का फिलहाल कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अब मौसम कार्यालय की ओर से तीव्र शीत ऋतु का आगमन देखने को मिलने वाला हैं। इधर भारत मौसम कार्यालय के ताजे अनुमान के आधार पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के छिटपुट क्षेत्रों में आज और कल अर्थात वीरवार और शुक्रवार की अलसुबह भयंकर घना कोहरा छाए रहने की आशंका जता दी गई है। इसके अतिरिक्त त्रिपुरा में भी क्रमश ही इसी तरह स्थितियां बनी रहेगी। मौसम कार्यालय ने बताया कि इस हफ्ते के आखिरी तक तमिलनाडु, केरल और माहे में आंधी के साथ आकाशीय बिजली सहित वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई हैं।

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड काफी हद तक बढ़ सी गई है। जिस पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में प्रभात के समय कोहरा देखने को मिलने वाला है। जिस पर, पारे में भी गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में आज (बृहस्पतिवार), 14 दिसंबर को कम से कम टेंपरेचर 6.2 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड पर 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन में अब तक का अत्यंत न्यून पारा है। हालांकि अमृतसर में 4.8 और यूपी के बरेली शहर में 4.9 डिग्री सेल्सियस कम से कम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है।

शीत लहर के दौरान मौसम कार्यालय ने दक्षिण भारत के छिटपुट राज्यों में वर्षा के आगाज का अलर्ट जारी कर दिया हैं। साथ ही, मौसम कार्यालय ने सूचना देते हुए जताया है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 16 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावशील करने वाला है।

इन राज्यों में देखी जाएगी भयंकर वर्षा की हलचल

मौसम कार्यालय की रायनुसार 15 से 17 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल, और माहे में बिजली के कड़कड़ाने के चलते तूफान और मामूली बारिश की हलचल देखने को मिलेगी। वहीं, दक्षिण तमिलनाडु में 16 और 17 दिसंबर को सुदूर क्षेत्रों में तूफानी वर्षा की एक्टिविटीज देखने को मिलेगी। इसके साथ ही केरल के सुदूर स्थानों में 17 दिसंबर को तीव्र वर्षा की हलचल देखी जाएगी।

बंगाल, सिक्किम के मौसम का मिजाज

इधर मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के जारी अनुमान अनुरूप आज अर्थात 14 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में छिटपुट जगहों पर मामूली वर्षा हो सकती है। जहां उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा के कुछ भागों में मामूली से मध्य डेरा डाला जा सकता है। जिस पर वेदर डिपार्टमेंट (IMD) की मानें तो दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में इस सप्ताह वर्षा की हलचल साधारण से हाई और भारत के अन्य शेष हिस्सों में सामान्य से काफी ज्यादा अल्प बने रहने की आशंका जताई गई हैं।

देशभर में कितना रहेगा पारा

मौसम कार्यालय की मानें तो इस सप्ताह देश के अधिकांश जगहों में पारे में आहिस्ता आहिस्ता कमी रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं, पश्चिमी हिमालय इलाका, पूर्वोत्तर इलाका और गुजरात के कुछ अन्य भागों को छोड़कर देश के अधिकतर स्थानों में यह जनरल से लगभग पास या 1-3 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जाएगा।