IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ छाएंगे बादल, होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert Today: देश के मौसम में काफी दिनों से बदलाव का क्रम देखने को मिल रहा हैं। जहां कल यानी 10 नवंबर को हुई तेज वर्षा के बाद दिल्ली का पॉल्यूशन बेहद कम हो गया है। जिसके चलते, दक्षिणी राज्यों में 11 नवंबर तक तीव्र वर्षा जारी रहने की आशा जताई गई है। इस बीच, IMD के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कहीं कहीं जगहों पर तीव्र वर्षा के साथ भीषण बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। यहां IMD ने बताया है कि पूर्वी लहर के चलते से 14 नवंबर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का एक नया फेज प्रारंभ होगा।

कैसा रहेगा दिल्ली का वातावरण

आपको बता दें कि मौसम कार्यालय ने 10 से 16 नवंबर तक दिल्ली के वेदर का अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसमें, यह स्पष्ट कर दिया गया है, कि आगामी 7 दिनों तक दिल्ली में आसमान स्पष्ट रहने वाला लेकिन इसके साथ ही सामान्य धुंध की चादर भी देखने को मिल सकती हैं। यहां आपको बता दें कि तेज बरसात के पश्चात 24 घंटे के भीतर दिल्ली की एयर क्वालिटी मापक (वायु गुणवत्ता सूचकांक) में 158 संख्याओं की भारी कमी रिकॉर्ड की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण (Central Pollution Control Board) मंडल के अनुरूप, सैटरडे सवेरे दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता का स्तर 224 पार कर गया हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को यह 400 के पार पहुंच गया था। बरहाल, दीपावली के बाद दिल्ली में पॉल्यूशन एक बार फिर तेजी से बढ़ेगा। पृथ्वी विज्ञान कार्यालय द्वारा योजनाबद्ध की गई एयर क्वालिटी शुरुआती भविष्यवाणी प्रणाली के आधार पर, दीपावली के दूसरे दिन 13 नवंबर से दिल्ली की एयर फिर से सीरियस केटेगरी में आने की आशंका।

दक्षिण प्रायद्वीप में तूफानी वर्षा के आसार

IMD ने 9 से 11 नवंबर तक दक्षिणी प्रायद्वीप में तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं, पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में 11 नवंबर तक वर्षा के साथ-साथ स्नोफॉल की भी आशा जताई गई है। केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, और तमिलनाडु में 8 नवंबर से जोरदार बरसात हो रही है। यहां, मौसम कार्यालय ने तमिलनाडु और केरल के लिए भी ऑरेंज अलर्ट (orange alert ) जारी कर दिया है। वहीं, केरल और आंध्र प्रदेश में भी तेज से अत्यंत तीव्र बारिश रिकॉर्ड की गई हैं।

चलिए जानते हैं दूसरे राज्यों के मौसम का हाल

यहां यदि बात करें, बिहार की तो, राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों में सवेरे के समय घना कोहरा और धुआं देखने को मिला। वहीं, दीपावली के दिन भी मौसम सुखा और साफ रहेगा। लेकिन पछुआ के चलते लोगों को सवेरे-संध्या मामूली सर्दी का अनुभव होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में तीव्र वर्षा के बाद वहां के वातावरण में तीव्रता दर्ज की गई हैं। आपको बता दें, शनिवार सवेरे तक कई इलाकों में मामूली-सामान्य वरसार दर्ज की गई, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है। IMD के अनुसार, आज भी पश्‍च‍िम यूपी के कई ज‍िलों में व्यापक वर्षा रिकॉर्ड हो सकती है। चलिए अब यहां बात करें, पंजाब की तो 10 नवंबर से अधिकांश जिलों में तेज वर्षा हो रही है। इसके अतिरिक्त जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में Air Quality Index (AQI) में मामूली परिवर्तन दिखाई दिया। IMD के मुताबिक, आज प्रदेश में तेज चिलचिलाती हुई धूप खिली रहेगी और ज्यादा से ज्यादा पारा 24.0 और कम से कम पारा 14.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।