IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दरअसल, पिछले कई दिनों से शुरू हुई बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही कई कई जगह पर तो ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। इसी के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। आज भी राजधानी भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम संभाग सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

वहीं अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से जय सिंह पिता बजारू की मौत हो गई है। शुक्रवार दोपहर पन्ना में जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय पर कुछ देर छोटे-छोटे ओले भी गिरे हैं। नीमच, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, हरदा, विदिशा, रायसेन में बारिश हुई। इसके साथ ही सिंगरौली में ओले गिरे।

Also Read – शिवराज सरकार जल्द देगी बेटियों को बड़ा तोहफा! इस योजना के तहत हर माह खाते में आएंगे 1000 रुपए

नर्मदापुरम में शुक्रवार सुबह से रिमझिम बारिश जारी है। भोपाल के कोलार क्षेत्र में सुबह 10 बजे बूंदाबांदी हुई। उमरिया जिले में रुक रुक कर बारिश हुई है। थोड़ी देर के लिए तेज हवाओं के साथ जब झमाझम बारिश हुई तो लोग काफी परेशान दिखाई दिए। उमरिया में मौसम अचानक बदला। दिन के समय अचानक का काले बादल घिर गए और बारिश होने लगी।

जानकारी के मुताबिक बालाघाट में 2 सेमी तक पानी गिरा है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। दमोह में सबसे ज्यादा 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तो भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें परड़ सकती है।