IMD Alert :  मौसम विभाग ने जारी किया 12 घंटे का अलर्ट, प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना

IMD Alert :  तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

बदले मौसम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैं और ओला वृष्टि भी हुई है. शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी केर साथ बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है.

IMD Alert :  मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में स्थित है. क्षोभ मण्डल के निचले स्तर में तमिलनाडु से उत्तर कोंकण तक एक ट्रफ,वायु विच्छिन्नता मौजूद है. आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है

IMD Alert :  मौसम वैज्ञानिक एच पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन राजस्थान के ऊपर में बना हुआ है, इन दोनों के कंबाइंड के कारण बंगाल की खाड़ी से वज्रपात में नमी आ रही है, साथ ही एक द्रोणिका है जो कर्नाटक से लेकर झारखंड तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए गया है, जिसके कारण से पूरे प्रदेश भर में कुछ स्थानों में हल्की से बारिश निर्मित हुई है.

आने वाले 24 घंटे में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों में बारिश के साथ आंधी चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की भी संभावना है. कांकेर के चारामा में ओलावृष्टि दर्ज हुई है. यह जो स्थिति है वह आने वाले 20 मार्च तक बने रहने की संभावना हैं.

Rain, thunderstorm and hailstorm likely in Chhattisgarh, to stay for next  2-3 days | Skymet Weather Services
IMD Alert