IMD Alert: भोपाल सहित 20 जिले में बारिश, 3 संभागों में तेज आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी

IMD Alert: मध्य प्रदेश में लगातार बिगड़ रहे मौसम के बीच बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं मौसम प्रणाली की बात किया जाए तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं।

IMD Alert: यह पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव के कारण एक प्रेरित चक्रवाती साउथ ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से निर्मित हुआ है।प्रदेश में मौसम बदल गया है। सौराष्ट्र पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम पर इसका असर देख रहा है। इसके अलावा मुंबई छत्तीसगढ़ की तरफ से एक अन्य मौसम सिस्टम सक्रिय हुआ है। जिसके कारण मौसम गतिविधि में भारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 16 मार्च से मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदा पुरम, रीव संभाग सहित कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर में भी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है।

IMD Alert:Gwalior, Sagar, Shahdol में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। आकाशीय बिजली गिरने का पूर्व अनुमान जताया गया है। दमोह के पथरिया और देवास में भी भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा उज्जैन में भी बारिश का सिलसिला जारी है। 19 मार्च तक मौसम ऐसे ही बने रहेगा

IMD Alert:पिछले 2 दिन में Bhopal, Indore, Sehore, Khargone, Narmada Puram, Barwani, Sendhwa, Ujjain, Morena, Harda, Khandwa, Bhind, Gwalior, Betul, Shivpuri, Anuppur, Dindori, Damoh, Seoni, Balaghat, में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को के जिले में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 18 जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही भोपाल और मंदसौर में भी ओलावृष्टि देखने को मिली है।

IMD Alert:17 मार्च को Bhopal, Indore, Ujjain, Gwalior Chambal, Narmada Puram, Rewa, Shahdol, Sagar Road, Jabalpur संभाग में तेज बारिश सहित आंधी का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। ओलावृष्टि होने के आसार जताए गए हैं। 20 से 21 मार्च तक के बीच भोपाल , इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला रहेगा। तेज आंधी सहित बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है

IMD Alert