IMD Alert – भारत के पूर्वी प्रदेशो में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में फरवरी माह में अप्रैल माह की तरह तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच चुका है। बीते दिनों अचानक सर्दी के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यही नहीं तापमान इतना बढ़ गया है कि फरवरी महीने में ही अप्रैल माह जैसी गर्मी पड़ रही है.
मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 से लेकर अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक बढ़ सकता है। अगर बात की जाये तो आज सुबह दिल्ली में सुहानी धुप देखने को मिली और आसमान साफ रहा. आने वाले दिनों में तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहेगा । IMD के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली,यूपी,मध्य प्रदेश और राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यूपी,मध्य प्रदेश,राजस्थान सहित अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश बिहार सहित कई मैदानी राज्यों का भी लगातार तापमान बढ़ रहा है। इसके साथ ही पिछले दिनों से तापमान में तीन से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है यही नहीं साथ में गर्म हवाएं भी चलती रहेंगी लेकिन सुबह और शाम हलकी ठंड का अनुभव होता रहेगा वही आने वाले मार्च महीने में 35 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।
IMD के अनुसार एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है। वही एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस जो उचित रूप से अधिक मजबूत होगा वो 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है। जिसके असर से 26 से 28 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आमतौर पर फरवरी में काफी मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखने को मिलते थे। जिसकी वजह से देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होती थे और आखरी हिमपात भी देखने को मिलता था । लेकिन इस बार मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे है, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से न तो मैदानी क्षेत्र में बारिश हुई और न ही पहाड़ों मे बर्फबारी देखने को मिली है।