IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

IMD Alert : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

दिल्ली-NCR में वर्षा के लिए मौसम एक्सपर्ट्स की तरफ से भेजे गए अपडेट के अनुसार, यहां बुधवार को मौसम काफी ज्यादा साफ बना रहेगा और गर्मी के भीषण प्रकोप से जारी हुई तेज धूप और उमस से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिली 21 सितंबर यानी वीरवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में फिर से मामूली वर्षा देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टेंपरेचर में काफी ज्यादा उठा पटक बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2-3 दिनों में राज्य में फिर से वर्षा का सिलसिला प्रारंभ हो सकता है।

Also Read – महिला आरक्षण बिल पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- ‘बिल लाकर PM मोदी ने उन लोगों को दिया करारा जवाब जो…

वहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ स्थानों और आंतरिक कर्नाटक में मामूली से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं आने वाले 21 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में जोरदार वर्षा की आशंका जताई है।

मौसम कार्यालय के अनुरूप दिल्ली-एनसीआर में अभी वर्तमान समय में मौसम साफ बना रहेगा। यानी आज की कभी धूप तो कभी मेघ आकाश में डेरा डाले रहेंगे। वहीं 21 और 22 सितंबर को सामान्य से भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। वहीं Imd के आधार पर पिछले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी साफ था। वैसा ही मौसम आज भी उसी प्रकार बना रह सकता हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी मौसम में निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं।