IMD Weather Update: अप्रैल से जून तक पड़ने वाली है भीषण गर्मी, पढ़े मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी

राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मार्च का महीना सुहावना रहा। कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। लेकिन अब अप्रैल से जून के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। अप्रैल महीने में अधितकम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। अप्रैल महीने के मध्य में भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान तेज बारिश नहीं होगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (1 अप्रैल) को कहा कि उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। विभाग ने कहा कि इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है।

Also Read – सरकार ने बेटियों को दी खुशखबरी, मात्र 250 में खुलवाएं खाता, मिलेंगे 56 लाख रुपए

मई के महीने में चलेगी लू

अगर मई महीने की बात करें राजधानी दिल्ली इस साल मई महीने में ही तेज धूप और गर्मी का सामना करेगी। मई में तापमान 42 डिग्री को पार कर सकता है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान लू चलेगी, जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी।

इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी

भीषण गर्मी की संभावना को लेकर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है। आईएमडी ने कहा कि 2023 में गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।