अशोकनगर में आदर्श शहर बनने की अपार संभावनाए | स्वच्छता से करेंगे शुरुआत – नीरज मानोरिया

हाजिरी लेने कभी भी आ सकता हूं, गैरहाजिर ना रहे

अशोकनगर – नीरज मानोरिया को नगरपालिका अध्यक्ष का पदभार संभाले हुए कुछ ही समय बीता है,लेकिन वे एक अनुभवी खिलाड़ी की तरह नगरपालिका का मैनेजमेंट जमाते है और नये-नये नवाचार लागु करते है, चाहे वह कॉल सेंटर शुरू करने की बात हो य भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने खुद ही ग्राउंड में पहुंचना की, ताजा नवाचार है अशोकनगर को सफाई में अव्वल बनाने है और साफ़ शहर ही आदर्श शहर की रूप में विकसित हो सकता है , नीरज अशोकनगर शहर को एक आदर्श शहर बनाना चाहते है जिसकी शुरुआत वे सफाई से कर रहे है | इसी सन्दर्भ में आज नपा अध्यक्ष मानोरिया ने सफाई कर्मियों की बैठक ली और विचार विमर्श कर शहर को भागों में बाँट कर सफाई का फ्लो चार्ट बनाया,बैठक मे शहर मे सफाई के लिए विशेष कैंप लगाने हेतु समस्त मेट दरोगाओ को आदेशित किया । जिसके तहत हर दिन वार्डो मे चिन्हित सफाई कर्मीयों द्वारा टीम बनाकर सफाई हेतु लगाया जायगा जिसकी मॉनिटरिंग वार्डो के पार्षद खुद करेंगे।

मोनिटरिंग में खुद करूँगा

उन्होंने कहा कि शहर की सफाई की मॉनिटरिंग वह स्वयं करेंगे। इसलिए शहर में सफाई दिखना चाहिए और हाजिरी लेने में कभी भी आ सकता हूं, कोई सफाई कर्मी गैरहाजिर ना रहे

budget

हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn

बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/

Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews

Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews

Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1

हमारा epaper अपने मोबाइल पर पाने के लिए e लिखकर भेंजे

हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 नंबर को सेव करे और इसी नंबर पर hi लिखकर भेजें