सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय पर अमल शुरू, प्रशासनिक अमले ने शुरू की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

इंदौर: शहर में व्यवस्थित यातायात हेतु सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन , पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा सड़कों और फुटपाथ में लगी दुकानों को हटाए जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। प्रशासनिक अमले द्वारा विभिन्न निर्धारित स्थानों पर जाकर मुनादी की गई कि दुकानदार फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा उनका सामान ज़ब्त किया जाकर चलानी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि शहर के विभिन्न सड़क मार्गों फुटपाथों एवं लैफ्ट टर्न मार्ग पर अतिक्रमण कर फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाए जाने की कार्रवाई सख़्ती से की जाएगी। पार्किंग से मार्ग को जाम करने पर भी सख़्ती से रोक लगाई जाएगी। भिक्षावृत्ति और अन्य कारणों के कारण फुटपाथ बाधित नहीं हो यह भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ADM श्रीमती सपना लौवंसी बताया है कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार ट्रैफ़िक सेल का गठन कर लिया गया है। नियुक्त अधिकारियों को विभिन्न स्थानों की ज़िम्मेदारी दी गई है।

आज विभिन्न SDM द्वारा उनसे संबंधित स्थानों पर जाकर कार्रवाई की गई है। बंगाली चौराहे से कनाडिया रोड तक एक ट्रक सामान ज़ब्त किया गया है वहीं दशहरा मैदान से अन्नपूर्णा मंदिर चाणक्य चौराहा दशहरा मैदान इत्यादि क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की मुनादी की गई है। शीतला माता बाज़ार लोहार पट्टी बजाज खाना चौक में भी अनाउंसमेंट किया गया है। बंगाली चौराहे से कनाडिया रोड तक अतिक्रमण एवं वाहन हटाने की मुनादी की गई। सभी दुकानदारों को इंदौर नगर की यातायात व्यवस्था को सुविधापूर्ण बनाने में सहयोग करने के लिए कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।