Import Export Management: उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) व सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के साथ पाँच दिवसीय आयात निर्यात प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, Data analytics में प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित किया गया है।
Import Export Management 2023 :Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियो अथवा उनके प्रबंधको व supervisor स्तर के अधिकारियो/कर्मचारियो तथा भावी उद्यमियो हेतु यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। पाँच दिवसीय अवधि का आयात निर्यात प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, Data analytics मे प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर में 28 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक किया जा रहा है।
जिसके लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्युनतम 8वीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना जरूरी है। प्रशिक्षण में पाँच दिन का व्यवहारिक व औद्योगिक प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं निर्धारित विषय के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
Import Export Managementकार्यक्रम का मुख्य उदेश्य एमएसएमई (MSMI) क्षेत्र में कार्यरत व Future entrepreneurs को उद्योग स्थापना एवं स्वरोगार से आत्म निर्भर बनाना है, जिससे वह उद्यम को बेहतर तरीके से कर सके। प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ट्रेड मे 30-30 स्थान निश्चित है । सफलपूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थीयो को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एमएसएमई भारत शासन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थीयो का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन प्राप्ति एवं जमा करने हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे से मोबाईल नं 9827214711 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) रेडिमेड गारमेन्ट्स काम्पलेक्स परदेशीपुरा इन्दौर में कार्यालयीन समय मे संम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित आवेदन पत्र में पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की प्रति के साथ अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 के पूर्व आवेदन जमा करना होंगे।
#Import Export Management: