Sawan 2025 Viral Video: आजकल छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग, हर कोई मोबाइल लेकर रील्स बनाता नजर आता है। कोई गाने पर एक्टिंग करता है, कोई डांस, तो कोई जुगाड़ दिखाता है। लेकिन अब कुछ लोग रील बनाने के लिए मर्यादा भी पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भड़क उठे हैं।
मंदिर में महिला ने बनाया रील
इस वायरल वीडियो में एक महिला मंदिर में शिवलिंग के सामने खड़े होकर ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ इस गाने पर एक्टिंग करती दिखती है। मंदिर में अन्य महिलाएं उसे घूरते हुए दिख रही हैं, लेकिन महिला मोबाइल कैमरे के सामने भाव-भंगिमा दिखाने में व्यस्त है।
जूता कहां है मेरा! pic.twitter.com/XxUjnSMcxo
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) July 14, 2025
‘भक्ति नहीं, दिखावा कर रही हो!’
इस वीडियो को @kumbhakaran नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर हजारों लोग गुस्से से भर उठे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘देवता को भी नहीं छोड़ा इन लोगों ने!’ दूसरे ने कहा, ‘महादेव इन्हें सदबुद्धि दें!’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रील के लिए इतना गिर जाना ठीक नहीं… मंदिर का भी सम्मान नहीं रहा।’
लाइक के लिए हर हद पार!
सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग अब धार्मिक स्थलों तक को बैकग्राउंड बना रहे हैं। पहले भी कई लोग धार्मिक स्थानों, ट्रेन की पटरी या ऊंची इमारतों पर स्टंट करते हुए पकड़े गए हैं कुछ ने तो अपनी जान भी गंवाई है। सवाल ये है क्या सोशल मीडिया की रेस में हम अब संस्कार भी पीछे छोड़ चुके हैं? क्या रील बनाना जरूरी है या भक्ति का सम्मान करना?
आप इस वीडियो को देखकर क्या सोचते हैं, हमें जरूर बताएं!