Video: Indigo Flight में मचा हंगामा! टेकऑफ से पहले एअर होस्टेस ने जोड़े हाथ, ‘हर हर महादेव’ से गूंजा विमान!

Indigo Flight Chaos: मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5028 में रविवार रात ऐसा कुछ हुआ कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फ्लाइट टेकऑफ से पहले दो घंटे तक रुकी रही और इस दौरान जो तनाव बढ़ा, वो एक थ्रिलर मूवी जैसा लगने लगा। प्रवासी पहले तो शांति से बैठे थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, सभी परेशान और गुस्से में आ गए। प्लेन के इंजन से अजीब आवाजें आ रही थीं, टेकऑफ बार-बार टल रहा था और किसी को कुछ जानकारी नहीं मिल रही थी।

इस तनाव भरे माहौल में एक पल ऐसा आया जब एअर होस्टेस ने हाथ जोड़कर लोगों से शांति बनाकर रखने की गुजारिश की। लेकिन कुछ यात्री भड़क गए और चिल्लाने लगे, ‘हमारी जान की कोई कीमत नहीं? टेस्टिंग हमारे सामने क्यों हो रही है?’ दरअसल, अहमदाबाद में हुए AI 171 विमान हादसे की यादें अब भी लोगों के मन में ताजा हैं। उस हादसे में 260 लोगों की जान गई थी। इसलिए अब लोग जरा सी गड़बड़ी पर भी घबरा जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Varanasi News (@thevaranasinews)

‘मैं खुद आपके…’
जब स्थिति और बिगड़ने लगी, तब खुद महिला पायलट कैप्टन उर्वशी कॉकपिट से बाहर आईं और यात्रियों से सीधे बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद आपके साथ इस विमान में हूं। अगर कोई खतरा होता, तो मैं इसे उड़ाती ही नहीं। आप मुझ पर भरोसा रखिए, 10 मिनट में टेकऑफ होगा और हम सब सुरक्षित वाराणसी पहुंचेंगे।’

हर हर महादेव के लगाए नारे
पायलट की बातों का असर हुआ। कुछ यात्रियों ने हर हर महादेव के नारे लगाए और माहौल थोड़ा हल्का हो गया। आखिरकार फ्लाइट ने 9:53 बजे टेकऑफ किया और रात 11:40 को वाराणसी पहुंची। इस पूरे वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड करते समय कहा, ‘एक घंटा हो गया, आवाज आ रही है और ये लोग कहते हैं वीडियो मत बनाओ? हमें कैसे भरोसा होगा?’

एअर होस्टेस ने जवाब दिया कि बिना इजाजत वीडियो बनाना नियमों के खिलाफ है, लेकिन तब तक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका था।